73वें गणतंत्र दिवस पर साहिबगंज कलक्टर ने फहराया तिरंगा : तिरंगे को दी सलामी Sahibganj News Jan 26, 2022 Edit Sahibganj News : आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव ने मुख्य आयोजन स्थल पर स्थित अमर शहीद सिद्धो - कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलकमी दी।इस दौरान उपायुक्त ने जिलावासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा की राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्म निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सद्भाव की भावना को प्रगाढ़ बनाने में शत - प्रतिशत अपना योगदान दें।आगे उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि हमारे देश के इतिहास में आज ही के दिन हमने दुनिया के सबसे बड़े गणतंत्र देश का नागरिक होने का गौरव पाया। यह गणतंत्र आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए 26 जनवरी, 1950 को अपनाया गया था।ऐसे में हम सभी को चाहिए कि शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपना अहम योगदान दें। इसके साथ-साथ समाज में आपसी-भाईचारे की भावना को बढ़ाने के लिए सभी निरंतर प्रयासरत रहें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, आरक्षी अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "73वें गणतंत्र दिवस पर साहिबगंज कलक्टर ने फहराया तिरंगा : तिरंगे को दी सलामी"
Post a Comment