विश्व कुष्ठ दिवस पर कुष्ठ उन्मूलन हेतु लिया गया प्रण: गाँधी प्रतिमा के समक्ष दिलाया गया शपथ


दुनिया भर में हर साल जनवरी के अंतिम रविवार को विश्व कुष्ठ रोग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष भी विश्व कुष्ठ रोग दिवस 30 जनवरी को आयोजित किया गया। हर साल यह इस पुराने घातक रोग के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने और इस बात की ओर ध्यान देने के लिए मनाया जाता है कि इसकी रोकथाम, इलाज और उपचार किया जा सकता है।

Sahibganj News : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार द्वारा शहर के गांधी चौक पर स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों एवं आम जनता को यह शपथ दिलाया गया कि कुष्ठ रोगियों से किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करेंगे एवं कुष्ठ रोगियों को दवा लेने में सहायता करते हुए उन्हें प्रेरित करेंगे,

विश्व कुष्ठ दिवस पर कुष्ठ उन्मूलन हेतु लिया गया प्रण: गाँधी प्रतिमा के समक्ष दिलाया गया शपथ


बता दें कि आज से ही जिले में कुष्ठ निवारण तथा कुष्ठ रोगियों के पहचान आदि से संबंधित अभियान की शुरुआत भी हुई है। यह अभियान आज से शुरू होकर 13 फरवरी तक गांव- गांव में चलाया जाएगा, जहां ग्रामसभा के माध्यम से ठीक हुए कुष्ठ रोगी या उसकी दवा से बेहतर महसूस करने वाले रोगी अपना मंतव्य रखते हुए लोगों के समक्ष अपना अनुभव साझा करेंगे और बताएंगे कि किस प्रकार एमडीटी की दवा खाने से वह अपंगता एवं कुष्ठ के प्रभाव से बच सकते हैं।

गांव - गांव में आयोजित होने वाले ग्रामसभा के माध्यम से लोगों को कुष्ठ रोग के विषय में जागरूक किया जाएगा और उन्हें मुफ्त में उपलब्ध दवा के और इसके उपचार के विषय में भी बताया जाएगा। ऐसे में इस अभियान के तहत कुष्ठ रोगियों की पहचान करते हुए उन्हें दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उसके प्रति लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।


Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "विश्व कुष्ठ दिवस पर कुष्ठ उन्मूलन हेतु लिया गया प्रण: गाँधी प्रतिमा के समक्ष दिलाया गया शपथ"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel