भीड़तंत्र का हिस्सा बना नाबालिग : मोबाइल चोरी के आरोप में बनाया बंधक, पुलिस भी रही परेशान
Sahibganj News : साहिबगंज जिला के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के बरतल्ला गांव में एक नाबालिग को मोबाइल चोरी के आरोप में 24 घंटे से ज्यादा समय तक बंधक बनाकर रखा गया।
पंचायत कराने की मांग पर अड़े ग्रामीण
इस घटना से ग्रामीण काफी नाराज थे। वे इस मामले में कानूनी सजा की जगह पंचायत का फरमान जारी करना चाहते थे। बरतल्ला के प्रधान संजी हेंब्रम ने पुलिस चौकी के बजाय गांव की पंचायत बैठाकर आदिवासी ढंग से युवक को सजा देने की काफी कोशिश की। हालांकि, पंचायत में देरी और दो ASI स्तर के अधिकारी के समझाने के बाद ग्रामीण मान गए।नाबालिग की मां ने थाने में बेटे के बचाने की लगाई गुहार
दरअसल, बरतल्ला गांव के ग्रामीण पड़ोस के ही महादेववरण गांव के एक नाबालिग युवक को मोबाइल चोरी के आरोप में गांव से उठाकर बरतल्ला ले आए थे और मारपीट कर रहे थे।परेशान नाबालिग की मां सुनीता देवी मिर्जाचौकी थाने पहुंचकर बेटे को बचाने की गुहार लगाने लगी। उसने बताया कि बरतल्ला के 15 से ज्यादा युवक उनके बेटे को घर से उठाकर ले गए हैं और उसके साथ मारपीट कर रहे हैं।
पुलिस वालों की भी नहीं सुन रहे थे ग्रामीण
आवेदन मिलते ही थाना प्रभारी अशोक प्रसाद ने सब इंस्पेक्टर कृष्णा मुंडा को बच्चे को छुड़ाने की जिम्मेदारी दी। गांव वाले नहीं माने और पुलिस को वापस लौटना पड़ा।मंगलवार सुबह थाना के सहायक अवर निरीक्षक सोलाय सुंडी और सत्येंद्र प्रसाद को दलबल के साथ युवक को छुड़वाने भेजा गया। लंबे समय तक बातचीत के बाद ग्रामीण बच्चे को छोड़ने के लिए तैयार हुए।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "भीड़तंत्र का हिस्सा बना नाबालिग : मोबाइल चोरी के आरोप में बनाया बंधक, पुलिस भी रही परेशान"
Post a Comment