साहिबगंज NSS वॉलंटियर खुशीलाल करेंगे पांडिचेरी में राज्य का प्रतिनिधित्व, झारखंड प्रांत से सिर्फ दो चयनित Sahibganj News Jan 3, 2022 Edit Sahibganj News : आगामी 12 जनवरी से 16 जनवरी तक पॉन्डिचेरी में आयोजित युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए साहिबगंज महाविद्यालय के एनएसएस छात्र खुशीलाल पंडित पांडिचेरी (तमिलनाडु) के लिए रवाना होंगे।बता दें कि खुशीलाल पंडित का चयन रांची में आयोजित राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के दौरान नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया गया है। इस युवा महोत्सव में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत - संगीत, नृत्य, भाषण, कविता पाठ, खेलकूद, योग, आदि का आयोजन किया जाएगा।ज्ञात रहे कि इस युवा महोत्सव में उनका चयन स्वरचित कविता और भाषण प्रतियोगिता के लिए किया गया है। इस युवा महोत्सव 2022 में भारत के सभी 28 राज्यों एवं 8 केंद्र शासित प्रदेश से सैकड़ों प्रतिभागी हिस्सा लेने वाले हैं और अपने अंदर के हुनर को पूरे देश के सामने प्रस्तुत करेंगे।इस अवसर पर साहिबगंज महाविद्यालय के एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ.रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि यह साहिबगंज महाविद्यालय परिवार, पूरे जिला सहित संथाल परगना के लिए गर्व की बात है।उन्होंने कहा कि खुशीलाल पंडित राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करें एवं महाविद्यालय के साथ - साथ पूरे राज्य का नाम भी रोशन करें।इस अवसर पर झारखंड राज्य नेहरू युवा केंद्र के एसडी विजय, नेहरू युवा केंद्र के डीवाइओ शुभम, डीपीओ अंकित, महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ. राहुल कुमार संतोष, जिले के एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. रंजीत कुमार सिंह,महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. ध्रुव ज्योति कुमार सिंह ,डॉ. नितिन घोष, डॉ. संतोष चौधरी, डॉ. राजीव कुमार एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई दी एवं राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर जिले एवं राज्य का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी। खुशीलाल पंडित ने अपनी सफलता का श्रेय झारखंड राज्य के नेहरू युवा केंद्र के एसडी विजय कुमार, डिवाइओ शुभम चन्द्रन, महाविद्यालय के एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. रणजीत सिंह एवं अपने बड़े भाई नवीन पंडित को दिया।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "साहिबगंज NSS वॉलंटियर खुशीलाल करेंगे पांडिचेरी में राज्य का प्रतिनिधित्व, झारखंड प्रांत से सिर्फ दो चयनित"
Post a Comment