रेल किनारे बसने वालों को सरकारी नोटिस : 10 दिन में झोपड़ी तोड़ने के आदेश, जाएं तो जाएं कहाँ? Sahibganj News Jan 15, 2022 Edit Bhagalpur : रेलवे द्वारा छोटी लाइन में बसे हुए झुग्गी - झोपड़ी में रहने वाले लोगों को नोटिस दिया गया है और इस नोटिस में 10 दिनों के अंदर झुग्गियों व बस्तियों को तोड़ देने का आदेश भी है।बताते चलें कि यह नोटिस दो - तीन दफे पहले भी स्थानीय लोगों को दी जा चुकी है। भागलपुर रेलवे छोटी लाइन से सटे झुग्गी - झोपड़ी वालो को नोटिस देने आए आरडब्ल्यू इनचार्ज दिनेश मंडल ने कहा की आप अवैध तरीके से कब्जा किए हुए हैं,यह रेलवे का आदेश है कि 10 दिन के अंदर अपनी झुग्गी - झोपड़ी हटा लें, नहीं तो इसे तोड़ दिया जाएगा। इसको लेकर झुग्गी - झोपड़ी में रहने वालों में खलबली मच गई,वहीं मीडिया से बात करते हुए झोपड़ीवासी मोहम्मद निजाम का कहना है कि सरकार से एक बार आश्वासन मिला था कि आप लोगों को जगह दी जाएगी, लेकिन जगह नहीं मिलने के कारण हमलोग यहीं पर छोटी लाइन के पास झोपड़ी डालकर अपने परिवार को आसरा दे रहे हैं,अब अचानक नोटिस आ गया है खाली कर देने का तो सोच भी नहीं पा रहा हूं कि आखिर जाऊं तो जाऊं कहां, वहीं बीबी हुस्ना ने कहा की इस बुढ़ापे में हड्डी गलाने वाली ठंढ़ में कहां जाऊं, क्या करूं, कुछ समझ नहीं आ रहा?Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "रेल किनारे बसने वालों को सरकारी नोटिस : 10 दिन में झोपड़ी तोड़ने के आदेश, जाएं तो जाएं कहाँ?"
Post a Comment