PM मोदी करेंगे राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन: देश के विभिन्न राज्यों समेत साहिबगंज से भी जुड़ेंगे NSS वॉलिंटियर्स Sahibganj News Jan 10, 2022 Edit Sahibganj News : एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल अधिकारी डॉक्टर रणजीत सिंह ने बताया कि साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज, बीएसके महाविद्यालय बरहरवा, शिबू सोरेन जनजातीय डिग्री महाविद्यालय बोरियो एवं राजमहल बोहरा महाविद्यालय सहित अन्य डिग्री महाविद्यालय के छात्र छात्राओं समेत एनएसएस के छात्र छात्राएं भी इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम दो दिवसीय होगा 12 से 13 जनवरी को समापन होगा। ऑनलाइन वर्चुअल मोड में जुड़ने के लिए सभी को रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।रजिस्ट्रेशन का साइट खोल दिया गया है । युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार के वेवसाइट पर सभी एनएसएस वालंटियर अपना रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द लेने की अपील की है। Related:जनता दरबार में हो रहा समस्याओं का समाधान, लोगों की सहभागिता में लगातार वृद्धिचलती ट्रेन से मोबाइल झपटकर भागा चोर, बोनीडांगा में RPF ने किया गिरफ्तारविधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने लगाया जनता दरबार, समाधान का दिया आश्वासन Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले Related News1 मई : अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवससेल्फ डिफेंस सोसाइटी की ओर से इंटरनेशनल ऑनलाइन सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का आयोजनभूविज्ञान के क्षेत्र में डॉ. सीताराम सिंह मेमोरियल नेशनल चेयर की स्थापना का संकल्पगोपाल वेलफेयर सोसायटी ने लोगों से सावधान और सुरक्षित रहने की अपील कीकोरोना महामारी ने सिखाया मंदिर और मस्जिद दोनों ज़रूरी हैंहवन एवं यज्ञ से कोरोना संकट एवं वायु प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण शुद्ध होता हैRSS द्वारा देशव्यापी भूमि सुपोषण व संरक्षण हेतु जन अभियान 13 अप्रैल सेमजदुर दिवस पर पढ़िए खास कविता : हा मै मजदूर हुँ। हा मै मजबुर हुँ।
0 Response to "PM मोदी करेंगे राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन: देश के विभिन्न राज्यों समेत साहिबगंज से भी जुड़ेंगे NSS वॉलिंटियर्स"
Post a Comment