साहिबगंज में चलाया गया वृहद पैमाने पर मास्क जांच अभियान, कोरोना दे रहा दोबारा दस्तक, जरा बच के


Sahibganj News : कोरोना संक्रमण साहिबगंज जिले में तेजी से दोबारा फ़ैल रहा है, इसी के मद्देनजर साहिबगंज में रविवार को बृहद मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही लोगों को कोविड-19 का अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं मास्क का उपयोग कराने को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारियों की अध्यक्षता में सभी 9 प्रखंडों के प्रमुख चौक चौराहे हाट बाजार तथा मुख्य इलाकों में मास्क जांच अभियान चलाया गया

साहिबगंज में चलाया गया वृहद पैमाने पर मास्क जांच अभियान, कोरोना दे रहा दुबारा दस्तक, जरा बाख के

इस दौरान ऑटो रिक्शा वालों को निर्देश दिया गया कि वह सुनिश्चित कराएं कि उनके सवारी मास्क लगाकर यात्रा कर रहे हैं तथा वह अपने वाहन में सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य पालन करवाएं साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया कि वह सवारियों से पूछे कि उनका टीकाकरण हुआ हो।

इसके अलावे आवाजाही करने वाले वाहन सवारों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया तथा उन्हें कहा गया कि वह आवश्यकता पड़ने पर ही अपने घरों से निकले क्योंकि संक्रमण राज्य में तेजी से पैर पसार रहा है, इस बीच लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने सार्वजनिक जगहों पर ना थूकने एक जगह पर भीड़ ना लगाने आदि के प्रति जागरूक भी किया गया।

पुलिस द्वारा मास्क नहीं लगाने पर कार्रवाई का निर्देश

वही दैनिक हाट बाजारों में प्रखंड प्रशासन द्वारा विशेष रूप से माइकिंग की व्यवस्था भी की गई थी जिसमें लगातार लोगों को अपने घरों में रहने तथा कोविड-19 का पालन करने का अनुरोध करते हुए उन्हें मास्क लगाने के लिए जागरूक किया गया हाट बाजारों में पदाधिकारियों द्वारा दुकानदारों से क्रय विक्रय के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित कराने को निर्देशित भी किया।

मास्क जांच तथा माइकिंग के द्वारा जागरूक कराने के अलावे हाट बाजारों तथा अन्य जगहों पर बृहद पैमाने पर लोगों का सैंपल भी लिया गया। उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार कल दिनांक 10 जनवरी 2021 को जिले में कोविद19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुए कोविड 19 तीसरी लहर के प्रकोप से बचाव हेतु सभी तरह की आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के लिए


जिला अंतर्गत घोषित डेडीकेटेड हेल्थ सेंटर सदर अस्पताल साहिबगंज अनुमंडल अस्पताल राजमहल में मेसो अस्पताल केंदुआ रिफेरल हॉस्पिटल बरहेट, सूर्या अस्पताल साहिबगंज के उपाधीक्षक / प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है की संस्थान में उपलब्ध संसाधनों यथा PSA PLANT, VENTILATOR, OXYGEN CONCENTRATOR का ट्रेनिंग प्राप्त कर्मियो का मॉक ड्रिल दिनांक संबंधित बीडीओ की उपस्तिथि में करना सुनिश्चित करे।

जिला कोविड-19 नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नम्बर
🖁6287590758, 🖁9006963963,
📞06436356485, 📞06436222100

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "साहिबगंज में चलाया गया वृहद पैमाने पर मास्क जांच अभियान, कोरोना दे रहा दोबारा दस्तक, जरा बच के"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel