सिद्धो - कान्हू स्टेडियम में फहराया जाएगा तिरंगा : झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रभात फेरी पर संशय बरकार Sahibganj News Jan 17, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज उपायुक्त सह दंडाधिकारी रामनिवास यादव ने कहा है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 31 जनवरी तक सभी प्रकार के आयोजन, समारोह एवं अन्य गतिविधियों को राज्य स्तर पर वर्जित किया गया है, साथ ही आगे गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार द्वारा जो भी दिशा - निर्देश दिए जाएंगे, जिले में उनका अनुपालन करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।26 जनवरी आयोजित होनेवाले समारोह के लिए सामान्य तैयारियों से अवगत होते हुए उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को संबंधित कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।उपायुक्त ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए सिद्धो - कान्हू स्टेडियम को चुना गया है, जहां झंडोत्तोलन एवं वीर शहीद सिद्धो - कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।मुख्य आयोजन स्थल पर झंडोत्तोलन 9:05 पर किया जाएगा, जबकि समाहरणालय में झंडोत्तोलन 10:10, विकास भवन में झंडोत्तोलन 10:20, जैप-9 में झंडोत्तोलन 10:21 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में झंडोत्तोलन 10:50, अनुमंडल कार्यालय साहिबगंज में 11:00 बजे झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया।इसके अलावा जिले में स्वतंत्रता से नियुक्त सेनानियों के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए पदाधिकारियों को चिन्हित कर उन्हें दायित्व सौंपा गया है।आगे उन्होंने बताया की पूर्व के प्रोसिडिंग के आधार पर जिले के वरीय पदाधिकारियों को उनके जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया है, जिसमें मुख्य रुप से समारोह के आयोजन हेतु बैठने की व्यवस्था, साफ- सफाई की व्यवस्था, विद्युत, माल्यार्पण, झंडोत्तोलन, साउंड की व्यवस्था की जाएगी।परेड, झांकी निकालने अपने- अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालो लोगों को सम्मानित किया जाएगा या नहीं इसपर अभी संशय बरकरार है। उपायुक्त ने झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल के आयोजन आदि पर राज्य सरकार द्वारा आगे दिए गए जाने वाले दिशा - निर्देश के अनुसार निर्णय लेने की बात कही।वहीं उपायुक्त ने गतिविधियों के आयोजन के दौरान विशेष रूप से कोविड व्यवहारों का अनुपालन, मास्क, फेस शिल्ड, सामाजिक दूरी आदि को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने - अपने कार्यालयों में भी पूर्व की तरह झंडोत्तोलन एवं अन्य कार्यों का निर्वहन करेंगे, साथ ही ससमय मुख्य आयोजन स्थल पर भी उपस्थित रहेंगे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "सिद्धो - कान्हू स्टेडियम में फहराया जाएगा तिरंगा : झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रभात फेरी पर संशय बरकार"
Post a Comment