दिल्ली से बिहार आनेवाली प्रायः सभी ट्रेनें रद्द : लिस्ट देखें और परेशानी से बचें, फ़रक्का व ब्रह्मपुत्र ट्रेन भी रद्द
राजधानी दिल्ली से बिहार के भागलपुर तथा झारखंड के साहिबगंज, पाकुड़ से गुजरने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनें 19 जनवरी को रद रहेंगी। गरीब रथ, विक्रमशिला,
फरक्का व ब्रह्मपुत्र मेल के परिचालन रद्द रहने के कारण दिल्ली से भागलपुर - साहिबगंज सहित इस रूट के विभिन्न जगह आने वाले यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार कोहरे की संभावना को देखते हुए इन ट्रेनों को दिल्ली में रद करने का निर्णय लिया गया है।
पहले ही लिया गया था निर्णय
दिसंबर 2021 में ही ट्रेनों के रद करने की घोषणा की गई थी। दिसंबर से फरवरी तक के लिए अलग-अलग दिनों में रद रहने के बाद भी अबतक कोई न कोई एक ट्रेन दिल्ली से अपने गंतव्य स्थान तक चलती रही है।ट्रेनों को रद करने का जो शिड्यूल बनाया गया था, तब इस बात का अनुमान नहीं लगाया जा सका था कि ऐसी भी परिस्थिति आ सकती है जब एक साथ सभी ट्रेनें रद हो सकती है। आखिरकार 19 जनवरी को ऐसी स्थिति बन ही गई।
दिल्ली से आने वाली ट्रेनें रद्द रहेगी
विक्रमशिला डाउन एक्सप्रेस (12368) हर बुधवार व शुक्रवार को नहीं चलती है। यह 25 फरवरी तक नहीं चलेगी। डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस (22406) भी हर बुधवार को 23 फरवरी तक नहीं चलेगी।डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस हर बुधवार व शुक्रवार को नहीं चलती है, तो बाकी दिनों के लिए कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा। गरीब रथ एक्सप्रेस का भी कमोवश यही हाल है।
यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन ही दिल्ली से चला करती है और इसमें भी एक दिन रद्द रहती है। वहीं ब्रह्मपुत्र मेल पूरी तरह से दो मार्च तक और सप्ताह में दो दिन चलने वाली नई दिल्ली - मालदा टाउन एक्सप्रेस (14004) 27 फरवरी तक के लिए रद्द है।
कोरोना को लेकर अलर्ट मोड पर रेलवे हेल्थ यूनिट
कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए रेलवे हेल्थ यूनिट अलर्ट मोड पर है। रेलवे के इस अस्पताल ने तीसरी लहर से लड़ने के लिए आवश्यक दवाओं, ऑक्सिजन और अन्य उपकरणों की जांच शुरू कर दी है। किसी भी तरह की कमी से बचने के लिए अस्पताल में दवाइयों को स्टाक किया जा रहा है।यह वही उपकरण है, जो कोरोना अस्पताल के बंद होने पर हेल्थ यूनिट में शिफ्ट कर दिया गया था। मालदा रेल मंडल ने उपकरणों की जांच कर उसे तैयार रखने के लिए कहा है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "दिल्ली से बिहार आनेवाली प्रायः सभी ट्रेनें रद्द : लिस्ट देखें और परेशानी से बचें, फ़रक्का व ब्रह्मपुत्र ट्रेन भी रद्द"
Post a Comment