बोरियो में विजय बॉडी क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन Sahibganj News Feb 20, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज बोरियो प्रखंड अंतर्गत गोपलाडीह पंचायत के हडवाडीह गांव में विजय बॉडी क्लब के तत्वाधान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड सह बीस सूत्री कर्यक्रम अध्यक्ष राजाराम मरांडी के द्वारा फीता काट कर एवं फुटबॉल को किक मारकर खेल का शुभारंभ किया गया।मौके पर मौजूद झरखंड युवा मोर्चा प्रखंड सचिव समदा सोरेन, जिसू मरांडी, भोला मरांडी, रमेश मुर्मू, देवीलाल तुरी, सुनिल मरांडी, नूर हुसैन अंसारी, उदय बेसरा दुलाल मुर्मू, मरांग हेम्ब्रम, कान्हू टुडू, हाकिम मोमीन, क्लब के अध्यक्ष तालु टुडू, सचिव शाम हेमब्रम सहित दूर दराज से आए खेलप्रेमी मौजूद रहे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "बोरियो में विजय बॉडी क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन"
Post a Comment