बोरियो में दो दिवसीय जलसा का होगा आयोजन : जलसे को सफल बनाने के लिए कार्यकारिणी का गठन Sahibganj News Feb 19, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड में कुलिया फातेमातुज जहरा लिल बनात की बैठक आयोजित की गई, जहां आगामी दिनांक 20-21 मार्च को बोरियो मदरसा नुरुल होदा मैदान में 2 दिवसीय जलसा कराने का निर्णय लिया गया।बैठक मे चंदे के लिए हर टोले पर दिनांक भी तय की गई। अध्यक्ष शकील अहमद ने बताया कि जलसा में बड़े - बड़े ओलमा ए कराम अन्य राज्यों से बुलाए जाएंगे। सभी उलेमाओ से बात कर उनसे समय लेकर नाम तय किए जा रहे हैं।जलसे को सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए एक कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। कार्यकारिणी में जलसा कमेटी के अध्यक्ष के रूप में शकील अहमद, सचिव कुर्बान अंसारी, उप सचिव मोहम्मद एजाज अंसारी, उपाध्यक्ष जावेद अंसारी, कोषाध्यक्ष शरीफ अंसारी का चयन किया गया।वहीं जलसा कमेटी के सदस्य के रूप में फरहाद अंसारी, तारिक अजीज, मंजूर अंसारी, मोजहीद अंसारी, मुस्तकीम अंसारी,मौलाना खुर्शीद आलम, मौलाना मंसूर, मुख्तार अंसारी,असद अजमल समेत सभी मुहल्लों से सदस्यों का चयन किया गया।मौके पर कुलिया फातेमातुज जहरा लिल बनात के सचिव रिजवान अंसारी, हाजी असरफ अली, गफ्फार अंसारी, मुमताज़ अंसारी समेत अन्य शामिल थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "बोरियो में दो दिवसीय जलसा का होगा आयोजन : जलसे को सफल बनाने के लिए कार्यकारिणी का गठन"
Post a Comment