माघी मेला के मद्देनजर राजमहल रेलवे साइडिंग का रैक लोडिंग बंद : राजमहल SDO ने की कार्रवाई Sahibganj News Feb 10, 2022 Edit Sahibganj News : राजमहल रेलवे साइडिंग से रैक लोडिंग के लिए गिराए जाने वाले बड़े - बड़े बोल्डर (बड़े-बड़े पत्थर) से कभी भी हादसा हो सकता है। यह आशंका कुछ लोगों ने गुरुवार को राजमहल एसडीओ रौशन कुमार के सामने जताई थी।लोगों ने एसडीओ से शिकायत की थी कि असुरक्षित ढंग से बड़े - बड़े बोल्डर को रैक लोडिंग के लिए हाइवा से साइडिंग कर गिराए जाने के दौरान थोड़ी सी चूक होने पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जब बोल्डर गिराया जाता है कि काफी आवाज कम्पन होती है।इससे आसपास के लोगों को परेशानी होती है। एक बोल्डर का वजन चार से आठ क्विंटल तक है। बोल्डर गिराने का काम सुबह से ही शुरू हो जाता है। उधर एसडीओ रौशन साह ने बताया कि उन्होंने प्राप्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल रैक लोडिंग के लिए बड़े - बड़े बोल्डर को वहां हाईवा से गिराने पर रोक लगा दी है।रैक लोडिंग साइडिंग पर पहले से गिरे बोल्डरों को भी तुरंत हटाने का निर्देश दिया गया है। चूंकि 15 फरवरी से राजमहल गंगा तट पर सप्ताहव्यापी माघी मेला शुरू हो रहा है। दूर - दराज से श्रद्धालु गंगा स्नान करने यहां आएंगे। यहां रेलवे साइडिंग पर भी कई गुरु बाबाओं का अखाड़ा भी लगता है।आदिवासी श्रद्धालुओं की भीड़ वहां पूजा - अर्चना के लिए पहुंचते हैं, बोल्डर गिरे रहने से उन्हें परेशानी होगी। एसडीओ ने बताया कि माघी मेला के बाद इस मसले पर आवश्यक निर्णय लिया जाएगा।इस बीच राजमहल स्टेशन प्रबंधक उत्तम कुमार ने बताया कि अभी तक किसी ने उनसे लिखित शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने पर जांच कर आवश्यक निर्णय लिया जाएगा। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया है कि बड़े - बड़े पत्थर को रैक लोडिंग के लिए वहां गिराए जाने के दौरान काफी आवाज होती है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "माघी मेला के मद्देनजर राजमहल रेलवे साइडिंग का रैक लोडिंग बंद : राजमहल SDO ने की कार्रवाई"
Post a Comment