राजमहल के अधिवक्ताओं ने किया कलमबंद : काला बिल्ला लगाकर किया विरोध - प्रदर्शन Sahibganj News Feb 1, 2022 Edit Sahibganj News : झारखंड स्टेट बार काउंसिल रांची के आदेशानुसार राजमहल अधिवक्ता संघ ने मंगलवार को राजमहल कोर्ट में कलमबंद एवं काला बिल्ला लगाकर विरोध - प्रदर्शन किया और सरकार से मांग किया की अधिवक्ताओं के हित में झारखंड में शीघ्र ही अधिवक्ता सुरक्षा कानून, लागू किया जाए। अधिवक्ता संत कुमार घोष ने कहा कि आए दिन अधिवक्ताओं के साथ हो रहे जानलेवा हमले को रोकने के लिए अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम, अधिवक्ताओं के लिए बहुत ही जरूरी है। बता दें कि विगत दिनों झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य हेमंत सिकरवार के साथ हुई मारपीट को लेकर आज पूरे झारखंड प्रदेश के अधिवक्ता गण कलम बंद एवं काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।इसी क्रम में अधिवक्ता संघ राजमहल के सचिव दिलीप शाह के नेतृत्व में आज राजमहल अधिवक्ता संघ ने विरोध - प्रदर्शन किया। शाह ने कहा कि आए दिन अधिवक्ताओं के साथ बेबजह ही मारपीट और जानलेवा हमला किया जाता है, इसीलिए अधिवक्ताओं को सुरक्षा के लिहाज से अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू की जानी चाहिए।राजमहल अधिवक्ता संघ ने इस विरोध - प्रदर्शन द्वारा झारखंड सरकार से अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम की मांग की है। विरोध प्रदर्शन में ओमप्रकाश सिंह, अनंत राय, संत कुमार घोष, सलामत अंसारी, दीनबंधु वर्मा, मुनीर आलम, ज़हीर शेख, संतोष गुप्ता, अनिल सिंह, अजय चौरसिया सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने इस विरोध - प्रदर्शन में भाग लिया। Related:कृषि प्रधान साहिबगंज में मानसून की अच्छी शुरुआत, किसानों में बढ़ा उत्साहभारी बारिश को लेकर प्रशासन की एडवाइजरी जारी, जानिए किन निर्देशों का पालन जरूरी हैदिव्यांगों को मिलेगा लाभ, राजमहल अनुमंडल अस्पताल में 20 जुलाई को लगेगा दिव्यांगता जांच शिविर Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले Related News रक्षाबंधन पर इस राज्य सरकार ने महिलाओं को दिया बेहतरीन तोहफा : 10 अगस्त को दोपहर 12 बजे से सरकारी बसों में कर सकेंगी फ्री यात्रा "आजादी का अमृत महोत्सव" : "उज्जवल भारत उज्ज्वल भविष्य पॉवर @ 2047" : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया संबोधित साहिबगंज में 14 अगस्त को निकाला जाएगा भव्य तिरंगा यात्रा : ABVP की बैठक में लिया गया निर्णय साहिबगंज में भी "क्रीड़ा भारती ज्ञान परीक्षा" का होगा आयोजन : डॉ. रणजीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी 08 अगस्त को टाउन हॉल साहिबगंज में होगा जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ABVP के कॉलेज मंत्री इंद्रोजीत साह ने किया रक्तदान पत्थर उद्योग के किंगपिन जयप्रकाश यादव उर्फ़ मुंगेरीलाल को भेजा गया जेल "सावधान शहर में ED ( प्रवर्तन निदेशालय ) वाले घूम रहे हैं"
0 Response to "राजमहल के अधिवक्ताओं ने किया कलमबंद : काला बिल्ला लगाकर किया विरोध - प्रदर्शन"
Post a Comment