Sahibganj में 200 KG Explosives बरामद, झोपड़ी में छिपाकर रखा गया था सामान Sahibganj News Mar 24, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी में बड़े पैमाने पर विस्फोटक बरामद किया गया है। बता दें कि मिर्जाचौकी थाना पुलिस ने लगभग 200 किलोग्राम अवैध विस्फोटक जब्त किया है। थाना प्रभारी अशोक प्रसाद ने बताया कि बुधवार को गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी की गई थी।गीलामारी पहाड़ में स्थित एक झोपड़ी घर से यह विस्फोटक छिपाकर रखा गया था। तलाशी के दौरान पुलिस ने बर्बादी का सामान खोज निकाला। बताया गया है कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ कर विस्फोटक के असली मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है।जब्त किए गए विस्फोटक से पूरे इलाके को बर्बाद किया जा सकता था। पुलिस को शक है अवैध पत्थर खनन में इस्तेमाल के लिए यह विस्फोटक मंगाए गए थे। अवैध तरीके से मंगाया गया बारूद असुरक्षित तरीके से रखा गया था।यह जिले में बड़े हादसे की वजह बन सकता था। थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त विस्फोटक के ऊपर मेक फोर्स(एच) 83एम एम2•78 केजी, अंबा इंटरप्राइजेज दीधा, नागपुर अंकित है। यह पूरा विस्फोटक 71 पैकेट में रखा गया था। पुलिस इसकी जांच कर रही है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "Sahibganj में 200 KG Explosives बरामद, झोपड़ी में छिपाकर रखा गया था सामान"
Post a Comment