27 मार्च को होगा "इस्लाह ए ख्वातीन कान्फ्रेंस" का आयोजन Sahibganj News Mar 26, 2022 Edit कानपुर : मुस्लिम स्टूडेंट्स ओर्गेनाईज़ेशन ऑफ इंडिया की कानपुर यूनिट के सदर मुहम्मद वासिक बेग बरकाती ने बताया कि 27 मार्च रविवार समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक इकबाल लाइब्रेरी, आलम मार्केट बांसमंडी, कानपुर में औरतों का एक बहुत बड़ा इज्तेमा बनाम "इस्लाह ए ख्वातीन कान्फ्रेंस" होने जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर से मशहूर मअरुफ आलिमा हज़रात व ख्वातीन हज़रात तशरीफ ला रहीं हैं। आप सब हज़रत से गुज़रिश है की अपने - अपने घरों की ख़्वातीन को इज्तेमा में ज़रूर भेजें और इज्तेमा को कामयाब बनाएं।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "27 मार्च को होगा "इस्लाह ए ख्वातीन कान्फ्रेंस" का आयोजन"
Post a Comment