अगर आपका भी बिजली बिल 5 हजार से ज्यादा है तो काट दी जा सकती है आपके घर की बिजली : होंगी कार्रवाई Sahibganj News Mar 4, 2022 Edit Sahibganj News : अगर आप झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल साहिबगंज के उपभोक्ता हैं और आप पर बिजली के बिल की 5 हजार रुपये से अधिक रकम बकाया है, तो विभाग आपका कनेक्शन काटकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएगा।विभाग ने इसके लिए 20 मार्च तक कि तिथि तय की है। 20 मार्च के अंदर बिजली बिल के बकायेदारों को हर हाल में बकाया राशि जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग के मुताबिक अब तक जिले में दर्जन भर से अधिक उपभोक्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।जिले के करीब 50 प्रतिशत से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं पर विभाग का पांच हजार रुपये से अधिक का बिल बकाया है। केस दर्ज होने के बाद भी यदि आरोपित उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान नही करेगा, तो उनको जेल जाना पड़ सकता है।विभाग की कार्रवाई से ऐसे उपभोक्ताओं मे हड़कंप मचा हुआ है। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता राजकुमार ने बताया कि जिले के दर्जन भर से अधिक उपभोक्ताओं के खिलाफ संबंधित थानों मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आगे भी 5 हजार से अधिक के बिल बकायेदारों पर यह कार्रवाई की जाएगी।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "अगर आपका भी बिजली बिल 5 हजार से ज्यादा है तो काट दी जा सकती है आपके घर की बिजली : होंगी कार्रवाई"
Post a Comment