नेहरू युवा केंद्र द्वारा विश्व जल दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन : कोमल कुमारी प्रथम Sahibganj News Mar 22, 2022 Edit Sahibganj News : विश्व जल दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा अंतरविद्यालय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतनपुर में किया गया, जहां पांच स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अजीत कुमार घोष के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सुन्ना, शैलेंद्र कुमार दास, शिक्षिका अमिता, ड्राइंग शिक्षिका पुष्पा कुमारी उपस्थित रहे।पेंटिंग प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय विंध्यवासिनी के कक्षा अष्टम की छात्रा कोमल कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं दूसरे स्थान पर सूरज हेंब्रम, ( मध्य विद्यालय रतनपुर ), तृतीय स्थान पर अलका सक्सेना (संत थॉमस गर्ल्स हाई स्कूल),चौथे स्थान पर प्रीति कुमारी (मध्य विद्यालय रतनपुर) और पंचवें स्थान पर रौनक कुमार ठाकुर ( बालक मध्य विद्यालय ) ने प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।शिक्षक शैलेंद्र कुमार दास ने सभी विजेता प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विश्व जल दिवस के शुभ अवसर सभी बच्चों व अतिथियों से जल बचाने का आग्रह किया गया।शिक्षिका अमिता ने कहा कि हमें ग्रीष्म ऋतु के आगमन पर पक्षियों के लिए छत पर जल उपलब्ध कराना चाहिए। कार्यक्रम के आयोजक अजीत कुमार ने कहा कि नेशनल वाटर मिशन के तहत जिले भर में "कैच द रैन" कार्यक्रम चलाया जा रहा है।इस अवसर पर नयन कुमार साहा, ब्यूटी कुमारी, रेखा कुमारी, शुभम कुमार भगत, शांतनु, शाम्भवी कुमारी, शिल्पा सुनिकि, सृष्टि कुशवाहा, तनु प्रिया आदी में भाग लिया।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "नेहरू युवा केंद्र द्वारा विश्व जल दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन : कोमल कुमारी प्रथम"
Post a Comment