1932 का खतियान और स्थानीय नीति को लेकर बोरियो में बैठक : 3 अप्रैल को निकाली जाएगी विशाल रैली Sahibganj News Mar 22, 2022 Edit Sahibganj News : बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम के प्रखंड प्रतिनिधि अजय हेम्ब्रम की अध्यक्षता में हुई बैठक में समस्त झारखंड वासियों के हित के लिए आंदोलन में शामिल होने की अपील की गई।बैठक में अजय ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में अंतिम सर्वे आफ सेटेलमेंट 1932 खतियान एवं स्थानीय भाषा को लागू करने को लेकर राज्य में आंदोलन तीव्र गति पर है। ऐसी परिस्थिति में सभी की भूमिका राज्य के आदिवासी और मूलवासी हित के लिए जिम्मेदारी बढ़ गई है।अभी सदन में विधानसभा सत्र चल रहा है, आंदोलन कर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाना है। इसीलिए सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन को एक मांग पत्र सौंपी जाएगी, जिसका नेतृत्व विधायक लोबिन हेंब्रम करेंगे।3 अप्रैल को गांव से लेकर शहरों के सभी मार्ग से मुख्य सड़कों पर रैली निकालकर सरकार का विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में संसद प्रतिनिधि जेठा मराण्डी, सामू बास्की, रघु दत्ता, रंजन किस्कु, अताउलल अंसारी, महादेव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "1932 का खतियान और स्थानीय नीति को लेकर बोरियो में बैठक : 3 अप्रैल को निकाली जाएगी विशाल रैली"
Post a Comment