ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते खतरे को देखते हुए हमें जल बचाने की आवश्यकता है : डॉ. रणजीत सिंह


Sahibganj News : राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 4 साहिबगंज महाविद्यालय के तत्वाधान में विश्व जल दिवस के अवसर पर एक दिवसीय विचार गोष्ठी व जल संकल्प का आयोजन किया गया।

ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते खतरे को देखते हुए हमें जल बचाने की आवश्यकता है : डॉ. रणजीत सिंह




जिसके कारण हमें सुखाड़ का सामना करना पड़ रहा है, नदियों में पानी की कमी के कारण कृषि क्षेत्र में उत्पादन में लगातार गिरावट आ रही है। आगे उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी समस्या है जिसे तभी रोका जा सकता है, जब हम पर्यावरण एवं प्रकृति के साथ अपना संतुलन बनाए रखें।

कार्यक्रम के दौरान भौतिकी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अजय कांत ने बताया कि जल की लगातार कमी, आने वाली पीढ़ियों के लिए समस्या का सबब बन सकता है। गर्मियों का मौसम आने से नदियों में पानी सूख जाता है तथा ट्यूबवेल और चापा नल से पानी निकलना बंद हो जाता है,


जिसके कारण कई क्षेत्रों में काफी समस्या उठानी पड़ती है। मिलों तक पैदल चलकर लोग पानी की पूर्ति करते हैं। रेगिस्तान जैसी पानी की कमी की समस्या हर क्षेत्रों में कमोबेश देखने में आती है। इसलिए हमें चाहिए कि दैनिक जीवन में आवश्यकता अनुसार अनुशासित होकर जल का उपयोग करें और बेवजह पानी को बर्बाद ना करें,

नल को खुला ना छोड़ें। सरकार, शासन और समाज को मिलकर पारंपरिक जल स्रोतों को उनकी सुरक्षा, उनका संवर्धन, उनके संरक्षण और उनको बढ़ावा दिया जाना चाहिए, ताकि कुआं, तालाब, वेटलैंड, छोटे-छोटे नहर, झरना, पहाड़ पर खनन के बाद गड्ढे में जल जमा कर  डोमेस्टिक एवं कृषि में उपयोग आदि किया जा सके।

उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी बात है कि जिले में कुछ बड़े वेटलैंड मौजूद हैं, जो रक्सिस्थान और तालझारी आदि में है। उनका जीर्णोधार कर पर्यटक स्थल के रूप विकसित किया जा सकता है। इस दौरान एनएसएस छात्र अमन कुमार होली ने बताया कि जल महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधन है, जिसके बिना जीवन असंभव है।


हमें चाहिए कि हम जल का उपयोग सोच - समझ कर करें। आए दिन हम लोग बेतहाशा पानी का उपयोग करते हैं। हमें ऐसे गैर जिम्मेदाराना हरकत को रोकना होगा। जल संरक्षण के प्रति कटिबद्ध होकर कार्य करना होगा, हमें केवल जल ही नहीं बचाना,

बल्कि पर्यावरण और प्रकृति को भी बचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, तभी हमारी धरती हरी - भरी बनी रहेगी और हम प्रकृति के साथ तालमेल बनाए रख सकेंगे। इस दौरान बहुत सारे वक्ताओं ने अपने - अपने विचार रखे तथा जल संरक्षण तथा गंगा स्वच्छता अभियान में श्रमदान करने के लिए शपथ लिया।


कार्यक्रम में जल संरक्षण की शपथ करीना कुमारी ने दिलाई। इस दौरान दर्जनों की संख्या में महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं, एन एस एस स्वयंसेवकों ने जल की बर्बादी नहीं करने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में छात्र - छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें लता कुमारी, श्रेया कुमारी, करीना कुमारी, साहिल, आदिल राकेश, अमन कुमार होली सहित अन्य मौजूद थे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते खतरे को देखते हुए हमें जल बचाने की आवश्यकता है : डॉ. रणजीत सिंह"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel