विश्व यक्ष्मा दिवस : साहिबगंज में 25 मार्च से 13 अप्रैल तक चलेगा टीबी मुक्त भारत अभियान
Sahibganj News : साहिबगंज सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि उपायुक्त के मार्गदर्शन में टीवी खोज अभियान सफल बनाया जा रहा है एवं इस वर्ष कई टीबी के मरीज चिन्हित किए गए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा शानदार कार्य किया गया है तथा घर - घर पर जाकर टीवी मरीजों की खोज अभियान जारी है।
टीवी मरीजों ने अपने अनुभव किये साझा....
टीबी से मुक्त हुए मरीजों ने अपने अपने अनुभव भी साझा किए। जहां उन्होंने बताया कि जब उन्हें टीवी हुआ तो उन्हें कुछ प्रकार की समस्याएं आई। उन्होंने बताया कि उनमें खांसी, भूख ना लगना, छाती में दर्द होने जैसे आम शिकायतें थी।जिसके बाद सहिया दीदी की मदद से उन्होंने टीवी की जांच कराई और 6 महीने तक दवा खाने के बाद अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब टीवी अभियान को सपोर्ट कर रहे हैं एवं और वह चाहते हैं कि जिले में किसी को भी टीबी ना हो, इसके लिए वह अपने स्तर से जागरूकता भी फैला रहे हैं।
एक टीबी से ठीक हुए मरीज ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनकी मदद की गई एवं उनका उपचार किया गया। जिसके कारण वह आज स्वस्थ हैं, अगर किसी भी व्यक्ति को टीबी के लक्षण दिखे तो निश्चित रूप से सहयोग करें और अपनी जांच कराते हुए अपना उपचार करें, यह 06 महीने में बिल्कुल ठीक हो जाता है, इससे घबड़ाने की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा अगर आस-पड़ोस में भी ऐसा कोई व्यक्ति दिखता है तो उसे भी उपचार कराने हेतु लाए एवं उनका जीवन बचाएं।
टीबी खोज अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला सम्मान
टीबी खोज अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर सेविका, सहिया, लैब टेक्नीशियन, एसटीएस, एएनएम को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। जहां उन्होंने सभी कर्मियों को प्रेरित करते हुए अच्छा काम करने हेतु बधाई दी एवं कहा कि आगे इस तरह का कार्य जारी रखें और अपना योगदान देते रहे।इसके साथ टीबी के विषय में लोगों को जागरूक करने के लिए विद्यालय के छात्र - छात्राओं के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था। यहां प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार आने वाले विजेताओं को उपायुक्त द्वारा पुरुस्कृत भी किया गया।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "विश्व यक्ष्मा दिवस : साहिबगंज में 25 मार्च से 13 अप्रैल तक चलेगा टीबी मुक्त भारत अभियान"
Post a Comment