CLOSE ADS
CLOSE ADS

साहिबगंज में 14 से 20 अप्रैल तक मनाया जा रहा है अग्निशमन सेवा सप्ताह


ग्निकांडों में प्रत्येक वर्ष देश में अपार जनधन की हानि होती है। हम सभी सतर्क एवं जागरूक रखकर इस घटनाओं की कमी ला सकते हैं। आग की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा 14 अप्रैल, 2022 से 20 अप्रैल, 2022 तक देश भर में अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाता है।

साहिबगंज में 14 से 20 अप्रैल तक मनाया जा रहा है अग्निशमन सेवा सप्ताह

इस उपलक्ष्य में सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त राम निवास यादव को अग्निशमन कर्मियों द्वारा पीन फ्लैग लगाया गया। वहीं अग्निकांड से जिले को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अग्निशमन विभाग द्वारा विभिन्न चौक चौराहों, अस्पताल, बाजार, मॉल में मॉक ड्रिल के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

ये सावधानियां हैं उपयोगी

अग्निकांडो से बचाव हेतु लोगों के बीच विभिन्न जानकारियां साझा की गई एवं उन्हें जागरूक किया गया, जिसमें मुख्य रुप से लोगों को आग लगने पर नजदीकी अग्निशामक को तुरंत खबर करने, सोचने में विलंब ना करने, सायरन या घंटी बजती हुई अग्निशामक वाहनों को तुरंत रास्ता देने,

जलती बीड़ी या सिगरेट के टुकड़ों को बिना अच्छी तरह बुझाए ना फेंकने, चूल्हे की गर्म राख को बिना ठंडा किए न फेंकने, बच्चों को माचिस से न खेलने देने, रात में रोशनी हेतु ढिबरी का प्रयोग ना करने, घटनास्थल प अग्निशमन दस्ते को पूर्ण सहयोग देने।

पुआल का ढेर लगाने से पहले उसे पूरी तरह सुखा लेने एवं ढेर लगाते समय बीच में बांस या लकड़ी का पुल रखने तथा ढेर लगने के बाद उसे निकाल देने, फूस के मकान की दीवारों पर मिट्टी एवं गोबर का लेप लगाने, बिजली के शॉर्ट सर्किट से बचने हेतु इसका उचित रखरखाव करने,

आवासीय भवनों, कार्यालय, होटलों कारखानों, मनोरंजक स्थान पर आग से बचाव का समुचित प्रबंध करने, आतिशबाजी करते समय पूरी सावधानी बरतने, कुकिंग गैस यदि लीक कर रहा हो तो रेगुलेटर का नोब बंद करने, सभी खिड़की एवं दरवाजे खोल देने,


निकटतम गैस एजेंसी अथवा नजदीकी अग्निशामक को तुरंत सूचना देने, बिजली के किसी भी स्विच को ऑफ या ऑन नहीं करने, ढीला कपड़ा पहन कर खाना नहीं बनाने आदि के विषय में लोगों को जागरूक किया गया।

उन्हें बताया गया कि इन सभी चीजों से आग लगने की स्थिति पैदा हो सकती है, जिससे उन्हें या उनके आस - पड़ोस वालों को खतरा हो सकता है, इसलिए उपचार से बेहतर है की अग्निकांड जैसी स्थिति ही ना पैदा होने दें एवं इससे पहले ही उसका सही प्रबंधन कर लें।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "साहिबगंज में 14 से 20 अप्रैल तक मनाया जा रहा है अग्निशमन सेवा सप्ताह"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel