महाराजपुर में सार्वजनिक हनुमान मंदिर के बजरंगबली की हुई प्राण प्रतिष्ठा Sahibganj News Apr 14, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज जिला के तालझारी प्रखंड के अन्तर्गत महाराजपुर के मोतीझरना गांव में सावर्जनिक बाबा हनुमान मंदिर की बजरंगबली की प्राण - प्रतिष्ठा और पूजा का आयोजन पूरे गाजा - बाजा के साथ किया गया।इसके पूर्व महाराजपुर के गंगा नदी से जुलूस ने बाज़ार होते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया, साथ ही 24 घंटे का हरि नाम संकीर्तन का आयोजन भी किया गया। मोती झरना पंचायत की पूर्व मुखिया मेरी टुडू के द्वारा कार्यकम का उद्घाटन किया गया।बाद में समिती द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया। मौके पर प्रिंस कुमार मोदी ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है मोतीझरना गांव में सार्वजनिक बजरंगबली का पूरे उत्साह और उमंग के साथ प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम को सफल बनाने में समिती के दिना यादव, संजीव मंडल, रंजीत मंडल, योगेन्द्र मंडल, जगदीश मंडल, छट्टू मंडल, साजन यादव, नित्यानंद मंडल, सुनील कुमार, डॉक्टर सिया राम सिंह, मेरी टूडू, जाफर हशन, प्रिंस कुमार मोदी, उज्ज्वल रविदास, अर्जुन ठाकुर, पप्पू ठाकुर, सदानंद मंडल, सचिन मंडल, गौतम राम, करण यादव, निर्मल रविदास, अभिमन्यु यादव, स्थानीय ग्रामीण, गांव के बुद्धिजीवी, नवयुवक, युवती व अन्य मौजूद थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "महाराजपुर में सार्वजनिक हनुमान मंदिर के बजरंगबली की हुई प्राण प्रतिष्ठा"
Post a Comment