साहिबगंज के मुक्तेश्वर धाम गंगा घाट पर किया गया गंगा महाआरती का आयोजन Sahibganj News Apr 17, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज शनिवार की देर शाम को चैत्र मास, शुक्लपक्ष, पूर्णिमा तिथि के शुभ अवसर पर साहिबगंज के स्थानीय मुक्तेश्वर धाम, सीढ़ी घाट, गंगा तट पर "मां गंगा सेवा समिति" की ओर से मां गंगा की भव्य महाआरती का आयोजन किया गया।मौके पर पंडित वेदानन्द पाण्डेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा पूजन कराकर माता गंगा की आरती कराई। हरहर गङ्गे, जय मां गङ्गे, हरहर महादेव की जयकारों से पूरा गंगा तट गुंजायमान हो उठा। मौके पर प्रसाद वितरण भी किया गया।इस शुभ अवसर पर "मां गंगा सेवा समिति" के अध्यक्ष प्रमोद कुमार पाण्डेय, पूर्व जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह, साहिबगंज चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव प्रदीप कुमार साह, पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक जगन्मय मिश्रा, शिक्षक शशि कुमार सुमन, अमित कुमार, संदीप अवस्थी, रविकांत पाण्डेय, संतोष कुमार सहित स्थानीय श्रद्धालुजन उपस्थित थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "साहिबगंज के मुक्तेश्वर धाम गंगा घाट पर किया गया गंगा महाआरती का आयोजन"
Post a Comment