पंचायत चुनाव 2022 : वज्रगृह की स्थापना एवं उपयोग किए जाने वाले मतपेटिका की जानकारी Sahibganj News Apr 29, 2022 Edit Sahibganj News : प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामनिवास यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि साहिबगंज अनुमंडल के लिए गवर्नमेंट कॉलेज एसीबी रोड लोहंडा, साहिबगंज में वज्रगृह की स्थापना की गई है,जबकि राजमहल अनुमंडल के लिए मॉडल कॉलेज राजमहल, तीन पहाड़ रोड मुंडली में वज्रगृह की स्थापना की गई है। वहीं चतुर्थ चरण में उपयोग हेतु कुल 700 मतदान केंद्रों में 1400 मध्यम आकार की मतपेटिका एवं आवश्यकतानुसार बड़ी मतपेटीका तथा कुल 2100 मतपेटिका का उपयोग किया जाएगा।इस बीच पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्म्स लाइसेंस 353 हैं, जिसमें 28 हथियार को जप्त किया गया है एवं शेष बचे हथियार को सत्यापित किया जा चुका है एवं अभी तक जिले में अवैध शराब 34,410 रुपए की जब्त की जा चुकी है। जिसमें विदेशी शराब 3.5 लीटर, देसी शराब 379 लीटर, बियर 26 बोतल एवं महुआ 995 किलोग्राम है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "पंचायत चुनाव 2022 : वज्रगृह की स्थापना एवं उपयोग किए जाने वाले मतपेटिका की जानकारी"
Post a Comment