CLOSE ADS
CLOSE ADS

झारखण्ड को मिलने जा रहा है एक और बिजली पॉवर प्लांट : राज्य का पहला 4000 मेगावाट क्षमता का प्लांट है


 Sahibganj News:-पतरातु :-पतरातू थर्मल पावर प्लांट साल 2024 में शुरू किया जाएगा। ये राज्य का पहला ऐसा पावर प्लांट होगा, जिसकी क्षमता 4000 मेगावाट होगी। NTPC की ओर से प्लांट में कार्य जारी है। 

सूत्रों की मानें तो दो साल कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण प्लांट में काम प्रभावित हुआ है, जिस कारण काम पूरा होने में समय लग रहा है! बता दें कि बीते बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य के पावर प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की थी, जहां पीएम ने राज्य में एनटीपीसी चतरा और पीटीपीएस की सभी बाधाओं को दूर करने का निर्देश दिया था।

झारखण्ड को मिलने जा रहा है एक और बिजली पॉवर प्लांट : राज्य का पहला 4000 मेगावाट क्षमता का प्लांट है

पहले चरण में तीन यूनिट पर काम


पावर प्लांट की कुल क्षमता 4000 मेगावाट होगी। अलग- अलग चरणों में प्लांट का काम पूरा किया जाएगा। इसके लिए पहले चरण में 2400 मेगावाट पर काम जारी है, जिसमें 800-800 मेगावाट के तीन यूनिट निर्माणाधीन हैं। योजना के अनुसार दूसरे चरण के तहत 1600 मेगावाट पर काम किया जाएगा।


2015 में एमओयू साइन किया गया था


साल 2015 में जेबीवीएनएल ने एनटीपीसी के साथ समझौता किया था। जिसके बाद पतरातू थर्मल पावर प्लांट का निमार्ण कार्य एनटीपीसी की ओर से किया जा रहा है। साल 2015 से पावर प्लांट पर काम जारी है। यह पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड, राज्य सरकार और एनटीपीसी का संयुक्त उद्यम है। कुल योजना 18000 करोड़ की है। यूनिट के शुरू होने से राज्य को अपने स्रोतों से बिजली मिलेगी


Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.



0 Response to "झारखण्ड को मिलने जा रहा है एक और बिजली पॉवर प्लांट : राज्य का पहला 4000 मेगावाट क्षमता का प्लांट है"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel