CLOSE ADS
CLOSE ADS

साहिबगंज के 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में जिला स्तर पर टॉपर को डिसी, एसपी ने किया सम्मानित


Sahibganj News : साहिबगंज जिले के नौनिहालों को वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्र - छात्राओं को उपायुक्त राम निवास यादव ने अपने कार्यालय कक्ष में सम्मानित किया।

साहिबगंज के 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में जिला स्तर पर टॉपर को डिसी, एसपी ने किया सम्मानित


दसवीं की परीक्षा में जिले से ये है टॉपर

दसवीं की परीक्षा में जिले से कोटलपोखर उच्च विद्यालय की रितिका कुमारी भगत ने 479 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं राधानगर उच्च विद्यालय की अंजली कुमारी ने 477 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। उधवा हाई स्कूल की नसरीन तैयब ने 476 अंक प्राप्त कर तृतीय एवं जूही बोना उच्च विद्यालय के कासिम कमर ने 457 अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है।

12वीं के परीक्षा में जिला स्तर पर साइंस विषय से ये है टॉपर

इंटरमीडिएट परीक्षा साइंस परिणाम घोषित हो चुका है : जेके हाई स्कूल राजमहल के आदित्य कल्याण कांत ने 474 अंक प्राप्त कर प्रथम, इसी स्कूल के हंशराज शंकर ने 473 अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं साहिबगंज कॉलेज की अनन्या कुमारी ने 462 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से दसवीं की टॉपर छात्राएं

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की दसवीं की परीक्षा में बरहरवा केजीवीके की नाज़नीन खातून 439 अंक प्राप्त कर प्रथम, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बोरियो की बंदना कुमारी 437 अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं उधवा कस्तूरबा गांधी की लक्ष्मी कुमारी 432 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहीं।

जिले से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट की टॉपर छात्राएं

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय साहिबगंज की तेरेसा सोरेन 382 अंक के साथ प्रथम स्थान, इसी विद्यालय की सरिता मरांडी 373 अंकों के साथ द्वितीय एवं इसी विद्यालय की जानकी कुमारी को 372 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इस दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को पुरस्कृत किया, सभी को पुलिस अधीक्षक रंजन किस्पोट्टा एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश झा द्वारा आशीर्वचन दिया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

मौके पर उपायुक्त समेत सभी पदाधिकारियों ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया एवं कहा कि आप इसी प्रकार जिले का नाम राज्य भर में रोशन करते रहें एवं आगे देश का नाम भी रोशन करें।

उन्होंने कहा कि आप सभी ने परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है। इसी का नतीजा है कि आज आप अव्वल स्थान पर हैं, अपनी इस मेहनत को ऐसे ही बरकरार रखें और जिंदगी में आला से आला मुकाम हासिल करें।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "साहिबगंज के 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में जिला स्तर पर टॉपर को डिसी, एसपी ने किया सम्मानित "

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel