वाराणसी - हावड़ा बुलेट ट्रेन : बिहार और झारखंड के इस रूट से गुजरेगी


वाराणसी - हावड़ा बुलेट ट्रेन बिहार - झारखंड के कई जिलों से होकर गुजरेगी, जिसमें बिहार के सासाराम, गया सहित अन्य स्टेशन और झारखंड के कोडरमा, हजारीबाग, गिरीडीह, धनबाद के रास्ते हाई स्पीड रेलवे ट्रैक बिछाई जाएगी और केवल इस ट्रैक पर बुलेट ट्रेन ही चलाई जाएगी। बुलेट ट्रेन के लिए हाई लेवल मीटिंग में वार्तालाप हुई है। इसी के मद्देनजर गया जंक्शन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा हैं। 

गया भगवान बुद्ध और विष्णु की नगरी है

वाराणसी - हावड़ा बुलेट ट्रेन : बिहार और झारखंड के इस रूट से गुजरेगी

बता दें कि गया भगवान बुद्ध और विष्णु की नगरी है। वहीं काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी एक पर्यटन स्थल हैं। पर्यटन के लिहाज से गया रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन में शामिल करने की योजना के साथ इधर से बुलेट ट्रेन को गुजारने के लिए विचार - विमर्श भी किया गया है। 


झारखंड के पारसनाथ से भी भी गुजरेगी ट्रेन


वहीं दूसरी ओर खबर ये भी है कि बुलेट ट्रेन को झारखंड के पारसनाथ से भी गुजारा जाएगा। पारसनाथ में विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थस्थल है। नई बुलेट ट्रेन रूट के लिए पटरी पारसनाथ के आसपास से गुजरेगी। इसको लेकर सर्वे का कार्य जारी है।


परियोजना पर काम तेजी से हो रहा है


बताते चलें कि बिहार में हाई स्पीड ट्रेन चलाने की परियोजना पर काम तेजी से बढ़ रहा है। बिहार में पहली बुलेट ट्रेन का रूट पटना नहीं है, बल्कि गया  - सासाराम हैं। वाराणसी - हावड़ा के बीच प्रस्तावित बुलेट ट्रेन के लिए हाईस्पीड रेलवे ट्रैक बिछाने और बुलेट ट्रेन चलाए जाने की तैयारियां आरंभ कर दी गई है। इसको लेकर रेल मंत्रालय से पूर्व मध्य रेल के मुख्यालय में भी पत्र आने की खबर सामने आई है।


सर्वे का कार्य हुआ पूरा


वाराणसी - हावड़ा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए शुरुआती सर्वे का कार्य पूरा किया जा चुका है। मालूम हो कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक सवाल के जवाब में देश के सात रूट पर बुलेट ट्रेन चलाने की बात कही थी। जिसमें वाराणसी से हावड़ा रूट भी शामिल है।


बुलेट ट्रेन की स्पीड 260 KM/ घंटा है


हाई स्पीड बुलेट ट्रेन वाराणसी से शुरू होकर बिहार - झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक जाएगी। इसकी स्पीड 260 किलोमीटर प्रति घंटा है। बुलेट ट्रेन के माध्यम से वाराणसी से हावड़ा तक की यात्रा लोग केवल पांच घंटे में पूरा कर सकेंगे। मालूम हो कि इस प्रोजेक्ट पर कोरोना संकट की मार पड़ी थी, लिहाजा काम रूक गया था। लेकिन अब बहुत जल्द डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा, पहले से निर्धारित 2030 तक बुलेट ट्रेन का परिचालन बहाल किया जा सकता है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " वाराणसी - हावड़ा बुलेट ट्रेन : बिहार और झारखंड के इस रूट से गुजरेगी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel