CLOSE ADS
CLOSE ADS

पटना से साहिबगंज तक के लोगों के लिए खुशखबरी : रविवार को भी चलेगी दानापुर - साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन


Sahibganj News:-सावन का महीना शुरू होते ही देश भर के तमाम हिस्सों में सोमवारी की पूजा के महत्व को देखते हुए रेलवे विभाग ने श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया है। रेलवे ने इस मामले में जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन दानापुर - साहिबगंज इंटरसिटी राजधानी पटना स्थित दानापुर स्टेशन से झारखंड के साहिबगंज तक चलाई जाएगी।

पटना से साहिबगंज तक के लोगों के लिए खुशखबरी : रविवार को भी चलेगी दानापुर - साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन

   बता दें कि पिछले रविवार से ही यह ट्रेन पटरी पर दौड़ना शुरू कर चुकी है। ट्रेन दानापुर, पटना जंक्शन, मोकामा, सुलतानगंज, भागलपुर से होते हुए साहिबगंज तक आएगी।

 रेलवे की ओर से साझा जानकारी के मुताबिक श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 17 जुलाई से 14 अगस्त के बीच हर रविवार पटरी पर दौड़ेगी। ट्रेन नंबर 03236 दानापुर - साहिबगंज श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 17 जुलाई से शुरू कर दी गई है। यह दानापुर स्टेशन से सुबह 4:52 पर खुल गई है और आज दोपहर 1:20 पर साहिबगंज पहुंच जाएगी। बात वापसी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन की करें तो बता दें ट्रेन नंबर 03235 साहिबगंज से दोपहर 2:30 पर खुलेगी और रात 11:45 पर दानापुर पहुंचेगी।

दानापुर - साहिबगंज श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन एक दर्जन से ज्यादा रूटों पर स्टॉपेज लेकर चलेगी। यह ट्रेन पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर, पटना साहिब, फतुहा, खसरूपुर, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, बरडीहा, डूंगरी, मनकठ्टा, लखीसराय, किऊल, कजरा, अभयपुर, धरहरा, जमालपुर, बरियारपुर, सुल्तानगंज, अकबर नगर, भागलपुर, घोघा, एकचारी, कहलगांव, पीरपैंती स्टेशन पर रुकेगी। वहीं वापसी के दौरान भी दूसरी स्पेशल ट्रेन इसी रूट से होते हुए वापसी करेगी।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " पटना से साहिबगंज तक के लोगों के लिए खुशखबरी : रविवार को भी चलेगी दानापुर - साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel