बड़ी खोज : धरती पर 5 फीट के छोटे डायनासोर भी रहते थे : साउथ अमेरिका में मिला जीवाश्म
डायनासोर का नाम सुनते ही एक विशालकाय जीव जेहन में आता है।
हॉलीवुड फिल्मों ने उसे क्रूर और खतरनाक भी बना दिया है। धरती से डायनासोर का अस्तित्व लाखों साल पहले खत्म हो चुका है, लेकिन इनके जीवाश्म दुनिया के कई देशों में मिलते रहे हैं। अमेरिकी महाद्वीप इस मामले में सबसे धनी रहा है। अब दक्षिण अमेरिका में छोटे-कांटेदार डायनासोर के जीवाश्म मिले हैं।
यह विज्ञान के लिए बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि इससे इन डायनासोर की एक पूरी वंशावली का पता चल सकता है, जिससे दुनिया अबतक अंजान रही है। नई खोजी गई प्रजाति जैकपिल कनियुकुरा डायनासोर की एंकिलोसॉरस या स्टेगोसॉरस की प्रजाति की तरह दिखती है।
माना जाता है कि इनकी मौजूदगी डायनोसार के फाइनल पीरियड 97 मिलियन और 94 मिलियन साल के बीच थी।
हालिया स्टडी में बताया गया है कि वैज्ञानिकों ने छोटे और कांटेदार डायनासोर की खोज की है। यह दक्षिणी गोलार्ध में रहते थे, लेकिन आजतक इनका पता नहीं चला था।
जैकपिल कनियुकुरा लगभग 5 फीट के रहे होंगे और इनका वजन लगभग एक घरेलू बिल्ली के जितना था। इनकी गर्दन से लेकर पूंछ तक प्रोटेक्टिव रीढ़ थी, जो डायनासोर के लिए कवच का काम करती थी। ये पौधे खाते थे और इनके दांत स्टेगोसॉरस से मिलते-जुलते थे।
डायनासोर थायरोफोरा नाम के डायनासोर के एक वर्ग से संबंधित माना जा रहा है। ज्यादातर थायरोफोरन डायनासोर उत्तरी गोलार्ध से जाने जाते हैं। इस समूह के शुरुआती जीवाश्म उत्तरी अमेरिका और यूरोप की चट्टानों में मिले हैं, जोकि जुरासिक काल से लगभग 201 मिलियन वर्ष पूर्व और 163 मिलियन वर्ष पूर्व के बीच थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " बड़ी खोज : धरती पर 5 फीट के छोटे डायनासोर भी रहते थे : साउथ अमेरिका में मिला जीवाश्म"
Post a Comment