गंदा पानी घरो में घुसने को लेकर पुल निर्माण में लोगों ने किया विरोध
Sahibganjnews : हबीबपूर-कूलीपाड़ा वार्ड नंबर 12 व 13 के लोग बड़ा नाला निर्माण में कथित अनिमितता के कारण बारिश होने पर घरों में गंदा पानी घुस जाने को लेकर परेशान हैं लेकिन अबतक नगर परिषद द्वारा नाला को दुरूस्त नहीं किया गया है-
मंगलवार को तेज बारिश के चलते कूलीपाड़ा उर्दू लाइब्रेरी से लेकर केएन क्लब तक के लोगों के घरों में पानी घुस गया था इसे लेकर मुहल्लेवासियों ने बुधवार को कूलीपाड़ा उर्दू लाइब्रेरी के पास नाला पुल का निर्माण का विरोध किया है। मुहल्लेसियों ने कहा कि नाला उंचा व सड़क नीचा हो गया है,
इसके चलते हल्की बारिश होने पर भी घरों में गंदा पानी घुस जाता है। जबकि घर का पानी भी दूषित हो गया है। मुहल्लेवासियों ने कहा कि जबतक नाला की सही ढंग से सफाई नहीं की जाती तबतक वे लोगों कार्य को बाधित रखेंगें।
मुहल्लेवासियों ने कहा कि हमे बड़ा नाला नहीं बल्कि पहले जैसा नाला ही साफ-सूथरा चाहिए ताकि हमलोगों के घरों में पानी घुसने से राहत मिल सके। नाला पूरी तरह जाम रहता है। नाली का पानी भी नाला में नहीं उतरना है। वहीं सूचना मिलने पर वार्ड पार्षद मो. आजाद हुसैन मौके पर पहुंच लोगों की समस्या को जाना।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " गंदा पानी घरो में घुसने को लेकर पुल निर्माण में लोगों ने किया विरोध"
Post a Comment