रहें सावधान : रतन टाटा के नाम पर ऐसे हो रही ठगी, SBG न्यूज चैनल की अपील


पूरे विश्‍वभर में टाटा भरोसा और विश्‍वास का नाम है। 

रहें सावधान : रतन टाटा के नाम पर ऐसे हो रही ठगी, SBG न्यूज चैनल की अपील


हाल ही में इसके पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने अपना 85वां जन्‍मदिन मनाया गया है। गुजरात प्रदेश के सूरत शहर में जन्‍मे महान उद्योगपति रतन टाटा ने टाटा समूह को नई ऊंचाई तक पहुंचाया है। भारत सरकार ने उन्‍हें पीएम केयर्स फंड की मैनेजिंग कमेटी का अध्‍यक्ष भी बनाया गया है।

टाटा के इस विश्‍वास और भरोसे का ठगों ने फायदा उठाना शुरू कर दिया गया है। रतन टाटा के नाम पर ठगी की जा रही है। बता दें कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया और विभिन्‍न व्‍हाट्सएप ग्रुप पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है।
 
इसमें दावा किया जा रहा है कि रतन टाटा अपने जन्मदिन की खुशी में अपने सभी भारतीय यूजर को ₹479 का 56 दिन के लिए फ्री रिचार्ज दे रहा है। जनता से कहा जा रहा है कि अगर आपके पास Jio, Vi, Airtel का नंबर है तो आप नि:शुल्क रिचार्ज पा सकते हैं। इसके नीचे रिचार्ज करने का लिंक भी दिया जा रहा है।

आम जनता इस मैसेज से सावधान रहें। टाटा समूह की ओर से इस तरह का कोई ऑफर नहीं दिया गया है। यह लोगों को ठगने के लिए ठगों की ओर से टाटा समूह के विश्‍वास को भुनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसीलिए ऐसे मैसेज को दरकिनार करें। किसी मित्र या ग्रुप में इसे फॉरवर्ड नहीं करें। इसकी सच्‍चाई जरूर लोगों को बताएं। SBG न्यूज चैनल अपने पाठकों से अपील करती है की हो सके तो इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें, ताकि लोगों को गुमराह होने से बचाया जा सके।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " रहें सावधान : रतन टाटा के नाम पर ऐसे हो रही ठगी, SBG न्यूज चैनल की अपील "

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel