JOB ALERTS : CRPF ने 1458 पदों पर निकाली बंपर बहाली, ऐसे करें आवेदन, बहुत ईजी है
रांचीः सुरक्षा बल में नौकरी करने को उत्सुक युवाओं के लिए CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) ने सुनहरा अवसर देने का फैसला किया है।
सीआरपीएफ ने योग्य उम्मीदवारों के लिए सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर आप भी इन पदों के लिए इच्छुक हैं तो आप CRPF के आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
बता दें कि अपने इस Recruitment में सीआरपीएफ ने 1458 रिक्त पदों के लिए आवेदन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित आवेदन भर सकते हैं रजिस्ट्रेशन की तिथि 04 जनवरी से शुरू हो गई है, जो 25 जनवरी 2023 तक जारी रहेगी। वहीं परीक्षा में बैठने वाले सभी उम्मीदवारों को 15 फरवरी 2023 को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। इस चयन और भर्ती से संबंधित अन्य जानकारियों के लिए उम्मीदवार वेबसाइट के नोटिफिकेशन में जाकर जांच कर सकते हैं।
उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा. अनारक्षित, EWS और OBS कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 100/- है, जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।
जानें, कैसे करें फॉर्म अप्लाई?
सबसे पहले CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाएं। इसके बाद रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें, एक नया पेज खुलेगा। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध सीआरपीएफ भर्ती एएसआई, हेड कांस्टेबल लिंक को ओपन करें। उसमें रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक कर दें। आखिरी में आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन फीस का भुगतान करें। उसके बाद फाइनल सब्मिट करें और एक कॉपी अपने पास सेव कर रख लें।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " JOB ALERTS : CRPF ने 1458 पदों पर निकाली बंपर बहाली, ऐसे करें आवेदन, बहुत ईजी है"
Post a Comment