लाखों सरकारी शिक्षकों को नीतीश कुमार का झटका : जीविका दीदियों के रिपोर्ट पर जा सकती है शिक्षकों की नौकरी
पटना : बिहार सरकार के अंदर काम कर रहे लाखों सरकारी शिक्षकों को नीतीश सरकार ने झटका दिया है।
समाधान यात्रा के तहत सीतामढ़ी पहुंचे नीतीश कुमार ने एक स्कूल के निरीक्षण के दौरान कहा कि अगर कोई शिक्षक स्कूल से गैरहाजिर रहते हैं, तो जीविका दीदी की रिपोर्ट आधार पर उनको स्कूल से बर्खास्त किया जा सकता है।
आसान भाषा में कहें तो सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षकों के ऊपर जीविका दीदी को बिठा दिया है। जीविका दीदी ने अपनी अगर रिपोर्ट में यह लिख दिया कि कोई शिक्षक स्कूल से अंबे समय तक गायब है तो उनकी नौकरी जा सकती है।
जीविका दीदियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग अपने - अपने क्षेत्र में सरकारी स्कूलों पर ध्यान रखिए।
पठन-पाठन कैसा हो रहा है इस पर निगरानी कीजिए। अगर कोई सरकारी मास्टर स्कूल नहीं आते हैं तो को आप की रिपोर्ट के आधार पर उनको नौकरी से बाहर किया जा सकता है। बता दें कि इस संबंध में कोई सरकारी नियम लागू नहीं होता है।
0 Response to "लाखों सरकारी शिक्षकों को नीतीश कुमार का झटका : जीविका दीदियों के रिपोर्ट पर जा सकती है शिक्षकों की नौकरी"
Post a Comment