'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड किया ध्वस्त : डोमेस्टिक मार्केट ही नहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी बजा डंका, अवतार- 2 को पछाड़ नंबर वन बनी फिल्म 'पठान'
मनोरंजन
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की 'पठान' ने देशभर में जबरदस्त ओपनिंग दर्ज कराई है।
'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है। यह केवल डोमेस्टिक मार्किट ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड भी शाहरुख खान का डंका बजा है। एक रिपोर्ट् के अनुसार 'पठान' ने जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार 2' को पछाड़ दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 'पठान' ने एक दिन में 13 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई कर ली है।
वहीं दूसरी ओर जेम्स कैमरून की 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने पहले दिन 10 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। अब 'पठान' कथित तौर पर दुनिया भर में नंबर 1 फिल्म बन गई है। यह किसी भी स्टार के लिए बड़े फक्र की बात है। शाहरुख खान की यह फिल्म अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में जबरदस्त कमाई कर रही है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड किया ध्वस्त : डोमेस्टिक मार्केट ही नहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी बजा डंका, अवतार- 2 को पछाड़ नंबर वन बनी फिल्म 'पठान'"
إرسال تعليق