4 फरवरी को पटना आएगा पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का अस्थि कलश, निकाली जाएगी अस्थि कलश यात्रा, जानें किस रूट से और कब मधेपुरा पहुंचेगी अस्थि कलश यात्रा
पटना : वरिष्ठ समाजवादी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय शरद यादव का अस्थि कलश 4 फरवरी की सुबह विमान से पटना पहुंचेगा।
यह कलश यात्रा के रूप में 5 फरवरी की शाम को मधेपुरा पहुंचेगा, जहां 6 फरवरी को रासबिहारी हाई स्कूल मैदान में प्रार्थना सभा का आयोजन होगा। प्रदेश राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि चार फरवरी को सुबह 10.30 बजे पटना हवाई अड्डे से अस्थि कलश को प्रदेश राजद कार्यालय लाया जाएगा। यहां उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की मौजूदगी में अस्थि कलश यात्रा मधेपुरा के लिए रवाना होगा। यात्रा पटना से वैशाली एवं मुजफ्फरपुर होते हुए 4 फरवरी की शाम दरभंगा पहुंचेगी।
यहां रात्रि विश्राम के बाद 5 फरवरी को गांधी चौक से यात्रा शुरू होकर मधुबनी, सुपौल एवं सहरसा होते हुए शाम को मधेपुरा स्थित स्वर्गीय शरद यादव के आवास पर पहुंचेगी। वहां इसे आम लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा। मधेपुरा में 6 फरवरी को 11 बजे दिन में रासबिहारी हाई स्कूल के मैदान में प्रार्थना सभा होगी, जिसे उपमुख्यमंत्री सम्बोधित करेंगे।
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, अलख निरंजन उर्फ बीनु यादव, प्रदेश पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भाई बीरेन्द्र सहित कई अन्य प्रमुख नेता अस्थि कलश यात्रा के साथ शामिल रहेंगे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " 4 फरवरी को पटना आएगा पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का अस्थि कलश, निकाली जाएगी अस्थि कलश यात्रा, जानें किस रूट से और कब मधेपुरा पहुंचेगी अस्थि कलश यात्रा"
Post a Comment