रायपुर में होने वाले मैच के लिए एक बार फिर ऑनलाइन मिलेगी टिकटें : दो दिन के लिए मुहैया कराई जाएंगी टिकट, 21 जनवरी को छत्तीसगढ़ में होगा पहला इंटरनेशनल मैच
रायपुर : 21 जनवरी को रायपुर में छत्तीसगढ़ में होने वाला पहला इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा।
टीम इंडिया के प्लेयर्स न्यूजीलैंड से भिड़ेंगे। टिकटों को लेकर स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबीन शाह ने बताया कि टिकट फिर से ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। ये पेटीएम ऑनलाइन के जरिए बुक की जा सकेंगी। स्टेडियम में ऑफ लाइन टिकट काउंटर होगा, मगर ये उनके लिए होगा, जिन्हें ऑनलाइन बुकिंग के बाद टिकट कोरियर से प्राप्त न हो पाए, ऐसे लोग काउंटर से टिकट ले सकेंगे।
स्टेडियम में छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर भुरे और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के साथ बैठक की। इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्था और दर्शकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की गई। स्टेडियम की साफ सफाई, कुर्सियों की मरम्मत से लेकर वालंटियर्स और सुरक्षा जैसे मसलों पर बात की गई।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " रायपुर में होने वाले मैच के लिए एक बार फिर ऑनलाइन मिलेगी टिकटें : दो दिन के लिए मुहैया कराई जाएंगी टिकट, 21 जनवरी को छत्तीसगढ़ में होगा पहला इंटरनेशनल मैच"
Post a Comment