आरआरआर ने फिर लहराया जीत का परचम : फिल्म को मिला बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज अवार्ड
मनोरंजन
गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में जीत के बाद साउथ की फिल्म ‘आरआरआर’ ने देश को फिर से प्राउड कराया है। फिल्म ने क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स 2023 में भी इतिहास रच दिया है।
फिल्म मेकर एसएस राजामौली की मैग्नम ओपस फिल्म ‘आरआरआर’ ने अब बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म और ‘नाटू-नाटू’ के लिए बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड जीता है। दरअसल, 28वें क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्विट में लिखा गया है, “@RRRMovie की कास्ट और क्रू को बधाई – बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए अवार्ड के विजेता। जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर फिल्म के “नाटू नाटू” गाने ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स भी अपने नाम किया है।
बता दें की राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा, ‘आरआरआर’ में अजय देवगन, आलिया भटट्, श्रिया सरन, समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस भी हैं। फिल्म 2 रियल लाइफ भारतीय क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की काल्पनिक दोस्ती और ब्रिटिश राज के खिलाफ उनकी लड़ाई के आसपास केंद्रित है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "आरआरआर ने फिर लहराया जीत का परचम : फिल्म को मिला बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज अवार्ड"
Post a Comment