स्पेसएक्स ने पानी से उड़ने वाला सैटेलाइट किया लॉन्च : यह सैटेलाइट करेगी पुरानी सैटेलाइट्स को मराम्मत करने का काम
क्या आपने कभी पानी से उड़ने वाली सैटेलाइट के बारे में सुना है।
अगर नहीं, तो आइए हम आपको बताते हैं एक ऐसी ही रोचक और दिलचस्प खबर के बारे में...जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे।
जी हा, दुनिया में पहली बार स्पेसएक्स ने अपने ट्रांसपोर्टर-6 मिशन के माध्यम से अमेरिकी निजी स्पेस कंपनी मोमेंटस इंक ने पानी से उड़ने वाले सैटेलाइट को अंतरिक्ष में स्थापित कर दिया है। जो बखूबी काम भी करने लगी है।
पानी में उड़ने वाला दुनिया का पहला सैटेलाइट
जानकारी के अनुसार, स्पेसएक्स ने ट्रांसोपोर्टर-6 मिशन के तहत फॉल्कन-9 रॉकेट से इस सैटेलाइट को लॉन्च किया है, जिसका नाम विगोराइड-5 है। इस सैटेलाइट को निर्धारित कक्षा तक पहुंचा दी गई है। बता दें कि अमेरिकी निजी स्पेस कंपनी मोमेंटस इंक के पानी से उड़ने वाला यह दुनिया का पहला सैटेलाइट है। इसमें वाटर ज्मा थ्रस्टर्स तकनीक लगाई गई है, जो इसे ऊर्जा दे रही है। भविष्य में सैटेलाइट्स इसी तकनीक से उड़ाए जाएंगे।
पुरानी सैटेलाइट्स की मरम्मत करेगी यह सैटेलाइट
यह सैटेलाइट पृथ्वी की लोअर अर्थ ऑर्बिट में तैनात है। इसके सोलर पैनल्स भी खुल चुके हैं। जिससे सैटेलाइट उर्जा बना रहा और अपनी बैटरियों को चार्ज कर रहा है। इस सैटेलाइट को कंपनी विगोराइड ऑर्बिटल सर्विस व्हीकल के नाम से बुलाती है। भविष्य में यह सैटेलाइट पुरानी सैटेलाइट्स की मरम्मत का काम भी किया करेगी।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " स्पेसएक्स ने पानी से उड़ने वाला सैटेलाइट किया लॉन्च : यह सैटेलाइट करेगी पुरानी सैटेलाइट्स को मराम्मत करने का काम"
Post a Comment