नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया गया "युवा नेतृत्व एवम सामुदायिक विकास प्रशिक्षण" कार्यक्रम का शुभारंभ : 40 युवाओं को किया जाएगा प्रशिक्षित
साहिबगंज : नेहरू युवा केंद्र साहिबगंज, (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा आज अभियान प्रशिक्षण केंद्र,
अलीनगर में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी शुभम चंद्रन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में साहिबगंज जिले के 40 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं के व्यक्तित्व को इस तरह से विकसित करना है, जिससे कि युवा स्वयं के सबसे अच्छे संस्करण पर पहुँच पाएं।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को मौलिक जीवन कौशल, पारस्परिक कौशल, एक - दूसरे के प्रति सहानुभूति एवं नेतृत्व कौशल आदि विषयों पर सशक्त किया जाएगा, ताकि युवा आगे बढ़कर नेतृत्व करते हुए अपनी जिम्मेदारी को समझकर सामुदायिक एवं सामाजिक विकास के कार्यों में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवाओं के बीच सामुदायिक विकास, स्वयंसेवा, सामाजिक प्रतिबद्धता एवं देशभक्ति के मूल्यों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
कार्यक्रम में साहिबगंज महाविद्यालय के डॉ. एस आर रिजवी, राजनीतिक विज्ञान शास्त्र के प्रोफेसर कुणाल कांत वर्मा एवं पूर्व लोकपाल अबदुश शुभान विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय सेवक चंदन कुमार, कौसर अंसारी ने किया तथा नेहरू युवा केंद्र के कार्यों, युवा मंडलों के कार्यों तथा उनकी समाज के प्रति भूमिका के बारे में युवाओं को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि किस तरीके से युवा संगठित होकर सामुदायिक विकास में भागीदारी दे सकते हैं।
कार्यक्रम के पहले सत्र में राजनीतिक विज्ञान के प्रोफेसर कुणाल कांत वर्मा, नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी, अंकित कुमार सिंह, कार्यक्रम लेखा सहायक पदाधिकारी नेहरू युवा केंद्र के अनिल कुमार, एमटीएस आकाश कुमार, पूजा कुमारी, प्रदीप कुमार, प्रवीण कुमार, अजय कुमार, धर्मराज मंडल, विनय टुडू, राजनाथ गुप्ता, गौरव कुमार, मनोज सोरेन, उत्तम कुमार, प्रीतम कुमार, शुभम कुमार पंडित, प्रीतम कुमार, सोनू, अजीत बास्की, राजेश हेंब्रम, संजीव कुमार, गुंजन कुमारी, रितेश कुमार, रंजन, कुंदन कुमार मंडल, अंशु प्रिया, अमन कुमार होली सहित अन्य प्रतिभागी उपस्थित थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया गया "युवा नेतृत्व एवम सामुदायिक विकास प्रशिक्षण" कार्यक्रम का शुभारंभ : 40 युवाओं को किया जाएगा प्रशिक्षित"
Post a Comment