क्या बिहार में फिर पक रही है "नई खिचड़ी", अमित शाह ने नीतीश से की फोन पर बातचीत
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले करीब 18 सालों से राज्य की राजनीति में खुद को अपरिहार्य बना चुके हैं।
उनके आलोचकों का कहना है कि उन्होंने सत्ता में बने रहने के लिए बड़ी पार्टियों, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को परिस्थिति के अनुसार अपने साथ जोड़ लिया है। अब एक बार फिर से कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार कुछ नया करने वाले हैं।
सवाल है कि अब वह क्या नया करने जा रहे हैं? इसका जवाब वहां चल रहे ताजा राजनीतिक घटनाक्रम से समझने की कोशिश करते हैं।
दरअसल एक तरफ नीतीश कुमार को अपनी पार्टी में उपेंद्र कुशवाहा से बगावत का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार यह भी बता चुके हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस हफ्ते की शुरुआत में फोन पर बातचीत हुई थी। बता दें कि नीतीश कुमार इन दिनों अपनी राज्यव्यापी समाधान यात्रा पर हैं। इसी दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार को फोन किया और बताया कि फागू चौहान की जगह गोवा के राज्यपाल आरवी अर्लेकर को बिहार के नए राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया जा रहा है। फागू चौहान को मेघालय में स्थानांतरित कर दिया गया है।
यहीं से एक बार फिर बिहार की सियासी फिजां में नीतीश कुमार की पलटी मारने की चर्चाएं गूंज रही है। यहां तक कि बिहार के नए राज्यपाल अर्लेकर ने एक बयान में कहा, “मुझे वहां नीतीश कुमार से किसी भी टकराव का कोई कारण नहीं दिखता"।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " क्या बिहार में फिर पक रही है "नई खिचड़ी", अमित शाह ने नीतीश से की फोन पर बातचीत"
إرسال تعليق