यात्रीगण कृपया ध्यान दें, मालदा, रामपुरहाट, साहिबगंज होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें हुईं रद्द, लखीसराय व शेखपुरा के बीच नन इंटरलॉकिंग का हाेगा काम :19 से 21 के बीच कुछ ट्रेनें रद्द, 21 के बदलेंगे रूट
साहिबगंज : बिहार के रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर लेकर आए हैं
अगर आप 19 फरवरी से लेकर 21 फरवरी के बीच में लखीसराय और शेखपुरा रेलखंड के बीच सफर करने वाले हैं तो सावधान हो जाएं। इंटरलॉकिंग का काम होने की वजह से रेलवे ने जहां चार ट्रेनों को रद्द कर दिया है, वहीं 21 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।
रद्द की गईं ट्रेनें
मालदा-पटना इंटरसिटी (13415) : 19 फरवरी,
पटना-मालदा इंटरसिटी (13416) : 20 फरवरी,
जनसेवा (13419) : 19 से 21 फरवरी,
जनसेवा (13420) : 19 से 21 फरवरी,
शॉर्ट टर्मिनेटेड ट्रेन
मालदा-किऊल एक्सप्रेस अभयपुर से लौटेगी (13409) : 19 से 21 फरवरी,
किऊल-मालदा एक्सप्रेस अभयपुर से लौटेगी (13410) : 19 से 21 फरवरी,
हावड़ा-गया एक्सप्रेस भागलपुर से लौटेगी (13023) : 18 से 20 फरवरी,
हावड़ा-गया एक्सप्रेस भागलपुर से लौटेगी, (13024) : 19 से 21 फरवरी,
रामपुरहाट-गया पैसेंजर जमालपुर से लौटेगी (05407) : 18 से 21 फरवरी,
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " यात्रीगण कृपया ध्यान दें, मालदा, रामपुरहाट, साहिबगंज होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें हुईं रद्द, लखीसराय व शेखपुरा के बीच नन इंटरलॉकिंग का हाेगा काम :19 से 21 के बीच कुछ ट्रेनें रद्द, 21 के बदलेंगे रूट"
إرسال تعليق