किंग तो पहले से ही RCB का था ही, अब क्विन भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की हुई, भारत के लिए जर्सी नम्बर 18 पहनकर इन्टरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले कोहली और स्मृति मन्धाना अब RCB से खेलेंगे, विशेष रिपोर्ट


क्रिकेट

भारत के लिए जर्सी नंबर 18 पहनकर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले विराट कोहली और स्मृति मंधाना अब RCB के लिए खेलेंगे। 

किंग तो पहले से ही RCB का था ही, अब क्विन भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की हुई, भारत के लिए जर्सी नम्बर 18 पहनकर इन्टरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले कोहली और स्मृति मन्धाना अब RCB से खेलेंगे, विशेष रिपोर्ट


वो अंग्रेजी में कहते हैं ना... किंग इज ऑलवेज बिसाइड द क्वीन। मतलब यह कि किंग तो RCB का था ही.. अब क्वीन भी RCB की हुई। विमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी में टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना सबसे महंगी प्लेयर रहीं। स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा। देखा जाए तो स्मृति मंधाना को साइन करके आरसीबी ने 2008 के आईपीएल नीलामी की याद दिला दी। 

उस आईपीएल ऑक्शन में आरसीबी ने विराट कोहली को साइन किया था। मौजूदा समय में मेंस और विमेंस इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट और स्मृति से बड़ा दूसरा कोई खिलाड़ी नहीं है। ऐसे में दोनों का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़ना फैंस के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है ।

साल 2008 में मलेशिया में हुए अंडर-19 विश्व कप जीतने के तुरंत बाद विराट कोहली को आरसीबी ने साइन किया था। हालांकि तब विराट कोहली का सीनियर लेवल पर भारत के लिए खेलना बाकी था, लेकिन एज ग्रुप लेवल पर उनके शानदार प्रदर्शन के चलते आरसीबी को उनसे काफी उम्मीदें थीं। आईपीएल के उद्घाटन मुकाबले में ही आरसीबी ने विराट कोहली को प्लेइंग-11 में मौका दे दिया था और वह तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए थे। 

एक वह दिन था और एक आज का दिन, विराट कोहली को तमाम फ्रेंचाइजी ने मोटी रकम पर अपने साथ जोड़ने की कोशिश की, लेकिन विराट ने साफ कर दिया कि वह आखिरी सीजन तक सिर्फ और सिर्फ आरसीबी के लिए खेलेंगे। वफादारी हो तो ऐसी... वरना ना हो। जिस बेंगलुरु की टीम ने गुमनाम विराट को बड़ा मंच दिया, विराट ने बड़ा बनकर भी उस मंच का भरपूर सम्मान किया। 

अब बात स्मृति की, स्मृति मंधाना पहले से ही महिला क्रिकेट में सबसे बड़ी सुपरस्टार हैं और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। स्मृति भारत के लिए 193 मुकाबलों में भाग ले चुकी हैं और उनके खाते में 6049 रन हैं। T-20 इंटरनेशनल में स्मृति मंधाना के बल्ले से 359 चौके और 50 छक्के आ चुके हैं। विराट की बात करें तो वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट ने 223 आईपीएल मुकाबले खेलकर सबसे ज्यादा 6624 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 44 अर्धशतक आए हैं। जिस तरह दुनिया की सबसे बड़ी लीग में श्रेष्ठ बल्लेबाजों के बीच विराट सर्वश्रेष्ठ बनकर उभरे, कुछ वैसी ही उम्मीद विमेंस प्रीमियर लीग में स्मृति मंधाना से रहेगी। 

विराट कोहली को आईपीएल की पहली नीलामी में 30,000 अमेरीकी डॉलर की राशि में खरीदा गया था। यह उस सीजन में किसी U-19 खिलाड़ी के लिए खर्च की गई सबसे बड़ी राशि थी। स्मृति मंधाना को भी 3.4 करोड़ रुपये की बड़ी राशि में खरीदा गया है और वह शुरुआती डब्ल्यूपीएल नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी हैं। आरसीबी 2008 की नीलामी में विराट कोहली को हर हाल में अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहती थी और अब स्मृति मंधाना के बारे में भी यही बात कही जा सकती है। उम्मीद है कि दोनों ही खिलाड़ी साल 2023 में जलवा दिखाएंगे। अपनी-अपनी टीमों को खिताब जरूर जिताएंगे। बड़े चाव से देखेगा क्रिकेट के खेल को जमाना, जब RCB से खेलेंगे विराट कोहली और स्मृति मंधाना

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " किंग तो पहले से ही RCB का था ही, अब क्विन भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की हुई, भारत के लिए जर्सी नम्बर 18 पहनकर इन्टरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले कोहली और स्मृति मन्धाना अब RCB से खेलेंगे, विशेष रिपोर्ट "

إرسال تعليق

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel