यूट्यूबर मनीष कश्यप को पटना लाया गया : EOU पूछेगी-समाज में अशांति फैलाने के पीछे क्या थी मंशा, रिमांड पर भी लेने की तैयारी…
पटना : आखिरकार मनीष कश्यप गिरफ्तार होने के बाद पटना पहुंच गया।
बेतिया कोर्ट बंद होने के बावजूद उसे जिला जज के समक्ष प्रस्तुत किया गया। फिर उसे आर्थिक अपराध इकाई द्वारा पटना लाया गया। सोशल मीडिया में गिरफ्तारी के बाद मनीष कश्यप का एक और फोटो अधिकारियों के साथ वायरल हो रहा है। इसमें पीला टीशर्ट बदल चुका है। मुंह से गमछा ढका हुआ है और ब्लू शर्ट उसने पहन रखा है।
ताजा अपडेट के अनुसार बिहार पुलिस अब उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है, ताकि उससे पूछताछ किया जा सके कि आखिर किस उद्देश्य से उन्होंने एक फर्जी वीडियो बनाया और तमिलनाडु में रह रहे बिहारी मजदूरों के खिलाफ साजिश रची।
जारी है जांच, बरामद एविडेंस के होंगे रिव्यू
इस मामले पर EOU के ADG नैयर हसनैन खान ने कहा कि मनीष कश्यप को EOU अपने यहां दर्ज केस में पहले चालान करेगी। इसके बाद कोर्ट से रिमांड पर लेगी और समाज में अशांति फैलाने के पीछे का मकसद जानेगी।
तमिलनाडु कांड के मिले कई साक्ष्य
ADG ने स्पष्ट किया कि तमिलनाडु मामले में मनीष कश्यप के खिलाफ कई साक्ष्य मिले हैं। हर एक साक्ष्य का रिव्यू किया जाएगा।
तमिलनाडु मामले में EOU ने मनीष कश्यप के खिलाफ कुल तीन FIR दर्ज की थी। इसकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम बनाई गई। तलाश में कई जगहों पर छापेमारी भी हुई और पुलिस ने जबरदस्त तरीके से दबाव बनाया। EOU की कार्रवाई के साथ ही मनीष कश्यप के खिलाफ पुराने मामले में जिला पुलिस की कार्रवाई भी शुरू हो गई। कई ऐसी बातें हैं, जिसकी जांच चल रही
यही वजह है कि शनिवार की सुबह में बेतिया पुलिस ने मझौलिया थाना में दर्ज FIR नंबर 193/2021 के तहत कुर्की की कार्रवाई की। इस कार्रवाई का ऐसा असर हुआ कि कई दिनों से फरार मनीष कश्यप ने शनिवार को ही बेतिया में सरेंडर कर दिया।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " यूट्यूबर मनीष कश्यप को पटना लाया गया : EOU पूछेगी-समाज में अशांति फैलाने के पीछे क्या थी मंशा, रिमांड पर भी लेने की तैयारी…"
إرسال تعليق