साहिबगंज में नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत 31 मार्च तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का होगा आयोजन
साहिबगंज : नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत साहिबगंज में
31.03.2023 तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा 2023 का आयोजन किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम के तहत 19 मार्च को गंगा नदी के किनारे विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत 19 मार्च को पूर्वाहन 8:00 बजे से 12:00 तक मुक्तेश्वर घाट पर गंगा घाट स्वच्छता अभियान, गंगा चौपाल, गंगा शपथ, चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जबकि 31 मार्च को भी मुक्तेश्वर घाट पर पूर्वाहन 8:00 से 12:00 बजे तक उक्त सभी प्रतियोगिताएं एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
गंगा स्वच्छता पखवाड़ा 2023 के तहत राजमहल के सिंधी दलान पर भी उक्त समय एवं तिथि को कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, सिटी मैनेजर एवं संबंधित पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था, साफ - सफाई की व्यवस्था, डस्टबिन आदि की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर कुर्सी, टेबल, साउंड, दरी इत्यादि की व्यवस्था आदि के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "साहिबगंज में नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत 31 मार्च तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का होगा आयोजन"
إرسال تعليق