आखिर सूर्यकुमार यादव के फिट रहते हुए अनफिट श्रेयस अय्यर को प्लेइंग XI में शामिल करने का फैसला किसका था? अय्यर का अनफिट होते हुए भी चौथे टेस्ट मैच में खेल जाना, अभी भी अनसुलझा सवाल बना हुआ है
क्रिकेट
सूर्यकुमार यादव को बाहर करने का नतीजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा है।
चौथे टेस्ट में सूर्या की जगह भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए गए श्रेयस अय्यर चोट के कारण बल्लेबाजी करने ही नहीं आए। नतीजा यह हुआ कि भारतीय पारी को 9 विकेट गिरने के बाद 571 के स्कोर पर ऑल आउट घोषित कर दिया गया।
हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने यह बयान दिया था कि कई खिलाड़ी इंजेक्शन लेकर 80 फीसदी फिटनेस के साथ भारतीय टीम में खेल रहे हैं। उस वक्त उनके बयान पर बहुत बवाल मचा था। श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे, लेकिन भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने किसी की एक नहीं सुनी। सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर सूर्यकुमार यादव के रहते हुए अनफिट श्रेयस अय्यर को प्लेइंग XI में शामिल करने का फैसला किसका था?
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट में श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया था। अपने टेस्ट के डेब्यू मुकाबले में सूर्या 8 रन ही बना सके थे। दूसरे मुकाबले में भी उन्हीं के खेलने की संभावना थी, लेकिन कोच द्रविड़ ने कहा कि चूंकि अब श्रेयस वापस आ गए हैं, इसलिए सूर्यकुमार यादव के लिए इंडियन टेस्ट टीम में जगह नहीं है।
मुकाबले के बीच में श्रेयस अय्यर की चोट उभरने का नतीजा यह हुआ कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी बढ़त नहीं बना सकी। अगर श्रेयस की जगह सूर्या टीम का हिस्सा होते, तो बल्ले से जरूर भौकाल मचाते। टीम इंडिया को टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी बढ़त दिलाते। अगर विराट कोहली ने 364 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 186 रनों की मैराथन पारी नहीं खेली होती, तो श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी टीम इंडिया को बहुत खलती।
चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम के लिए बुरी खबर आई थी। श्रेयस अय्यर ने पीठ दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया। यही कारण है कि टेस्ट मैच के चौथे दिन जब जडेजा आउट हुए, तो अय्यर बैटिंग करने नहीं आए थे। अय्यर के चोट पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम नजर रख रही है। इसके अलावा अभी अय्यर के चोट को लेकर BCCI की ओर से ज्यादा अपडेट नहीं दिया गया है।
श्रेयस अय्यर का अनफिट होते हुए भी चौथे टेस्ट मैच में खेल जाना, अभी भी अनसुलझा सवाल बना हुआ है। सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि स्टिंग ऑपरेशन के बाद चेतन शर्मा को मुख्य चयनकर्ता के पद से जरूर हटा दिया गया, लेकिन अब तक उनकी कही बातों पर जांच नहीं बिठाई गई है। आखिर 80 फीसदी फिट होते हुए भी खिलाड़ी इंडियन टीम में कैसे खेल रहे हैं?
बता दें कि हाल ही में अय्यर फिट होकर टीम इंडिया में लौटे थे। चोटिल होने की वजह से अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी नहीं खेल पाए थे। टेस्ट सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलनी है। ऐसे में अय्यर का बार-बार चोटिल होना टीम इंडिया के लिए आने वाले सीरीज में मुश्किल खड़ी कर सकता है। जसप्रीत बुमराह पहले से ही टीम इंडिया से बाहर हैं।
भारत को इसी साल विश्व कप भी खेलनी है। ऐसे में अय्यर का एक बार फिर चोटिल होना भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है। इंडियन टीम मैनेजमेंट के व्यवहार से तो यही लग रहा है कि वे फिर से एक दफा सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर पर ही भरोसा करेंगे। नतीजा होगा कि हम 10 की बजाय 9 खिलाड़ियों के साथ ही बल्लेबाजी करेंगे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " आखिर सूर्यकुमार यादव के फिट रहते हुए अनफिट श्रेयस अय्यर को प्लेइंग XI में शामिल करने का फैसला किसका था? अय्यर का अनफिट होते हुए भी चौथे टेस्ट मैच में खेल जाना, अभी भी अनसुलझा सवाल बना हुआ है"
إرسال تعليق