स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक पहुंचे साहिबगंज,सहकार भारती एवं स्वच्छ गंगा मिशन के बीच हुआ एओयू,कहा: साहिबगंज वासी भाग्यशाली हैं यहां से गुजरती है गंगा


साहिबगंज : शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक जी. अशोक कुमार का साहिबगंज आगमन हुआ, 

स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक पहुंचे साहिबगंज,सहकार भारती एवं स्वच्छ गंगा मिशन के बीच हुआ एओयू,कहा: साहिबगंज वासी भाग्यशाली हैं यहां से गुजरती है गंगा

जहां सर्वप्रथम उन्होंने चानन स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण किया तत्पश्चात वे जागरूकता कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस क्रम में उपायुक्त रामनिवास यादव ने महानिदेशक को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट कि कई जानकारियां दी तथा बताया कि पूरे शहर में ऐसी व्यवस्था की गई है, जिसके माध्यम से घरों से निकला हुआ पानी नाले के माध्यम से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आता है, तत्पश्चात यहां पानी का ट्रीटमेंट होने के बाद ही यह गंगा नदी में प्रवाहित किया जाता है। 

उन्होंने बताया कि घर-घर को सीवरेज से जोड़ने हेतु कनेक्शन का कार्य किया गया है। इससे गंगा नदी में सीरियस शुद्ध जल प्रवाहित नहीं होता है तथा प्लांट के बन जाने से नदी काफी शुद्ध हुई है।

कार्यक्रम के दौरान महानिदेशक, स्वच्छ गंगा मिशन, जी. अशोक कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों एवं जिले वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड का एकमात्र जिला साहिबगंज है, जहां से गंगा होकर गुजरती है। इसे निर्मल एवं स्वच्छ रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है। हम सभी इस विषय पर सोचें एवं अपनी ओर से स्वच्छता के लिए पूरा प्रयास करें।

इसके बाद जिले के सिद्धो-कान्हो सभागार में भी महानिदेशक की अध्यक्षता में नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत सहकार भारती से जोड़ने हेतु गंगा सहकार ग्राम का आयोजन किया गया। जहां महानिदेशक समेत राष्ट्रीय अध्यक्ष सहकार भारती दीनदयाल ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केशव भदौरिया एवं अन्य गणमान्य का पारंपरिक संथाल नृत्य से स्वागत किया गया। वहीं उपरोक्त समेत उपायुक्त रामनिवास यादव, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी एवं अन्य गणमान्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महानिदेशक जी. अशोक कुमार ने कहा कि साहिबगंज जिला एकमात्र जिला है झारखंड का, जहां से गंगा नदी होकर गुजरती है एवं यह बेहद खूबसूरत है। स्वच्छ गंगा मिशन सहकार भारती के साथ मिलकर गंगा के तट पर बसने वाले सभी शहरों एवं गांवों को जैविक खेती से जोड़ने के लिए प्रतिबंध है। भारत सरकार की सोच है कि गंगा को पूरी तरह स्वच्छ किया जाए, 

इसके लिए आवश्यक है कि सर्वप्रथम गंगा पर बसने वाले गांव में जैविक खेती या प्राकृतिक खेती से लोग जुड़े। जैविक खेती से जोड़ने के लिए, किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए, गंगा के तटीय इलाकों में बसे गांव उत्पाद को बढ़ावा देते हुए इसकी मार्केटिंग की व्यवस्था आदि करने के लिए सहकारी समितियों का गठन किया जा रहा है। 

इसी उद्देश्य से एनएमसीजी सहकार भारती से जुड़कर गंगा साकार कार्यक्रम आयोजन कर रहा है। इसके माध्यम से किसानों को सहकारिता से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। छोटी-छोटी सहकारिता समितियां बनाई जाएगी और उनका पंजीकरण किया जाएगा तथा धीरे-धीरे जैविक खेती की ओर बढ़ते हुए एक दिन गंगा के तटीय इलाकों में बसने वाले हर शहर और हर गांव को पूरी तरह से जैविक एवं प्राकृतिक खेती पर निर्भर बना दिया जाएगा। उन्होंने कहा इसके माध्यम से किसानों की आमदनी बढ़ेगी तथा नदियों को बचाया जा सकेगा और लोग जल संरक्षण की ओर बढ़ सकेंगे। 

आगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम नदियों को स्वच्छ रखें, नदियों में बसने वाले जलीय जीवो के विषय में सोचें, ताकि यह नदियां इको सिस्टम को बनाए रखें, साथ ही हमारी यह सामूहिक जिम्मेदारी भी है कि हम अपनी आगे आने वाली पीढ़ियों को भी स्वच्छ जल एवं स्वच्छ पर्यावरण दें। इसके लिए भी हमें अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण निर्वहन करते हुए अपना योगदान देना होगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल ठाकुर ने कहा कि स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा सहकार भारती पर विश्वास ही इस कार्यक्रम की सफलता का आधार है। उन्होंने बताया कि  गंगा के तटीय इलाकों को जोड़ने के लिए स्वच्छ गंगा मिशन एवं सहकार भारती ने एमओयू किया है। जिसकी आज औपचारिक शुरुआत हो रही है| 

गंगा तट पर बसने वाले 5 किलोमीटर के दायरे में प्रत्येक गांव में जनजन के सहयोग से सहकारी समितियों का गठन किया जाएगा। इसके लिए समय-समय पर किसानों में जैविक खेती की समझ विकसित करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। रासायनिक खाद के उपयोग से मिट्टी की उर्वरा शक्ति, पर्यावरण एवं नदियों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के विषय में लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी को एक कार्य पद्धति से जोड़ने और एक विचारधारा से जोड़ने के लिए अगले कुछ दिनों में लगातार प्रयास किया जाएगा। और यही सहकार भारती एवं एनएमसीजी का उद्देश्य है, ताकि गंगा निर्मल रूप से बहती रहे।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी का स्वागत किया एवं कहा कि पहली बार स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक जी. अशोक कुमार का आगमन साहिबगंज जिले में हुआ है। जो हमारे लिए गौरव की बात है। आगे उन्होंने जिले में नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उपायुक्त श्री यादव ने बताया कि जिले में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से सुनिश्चित कराया जा रहा है कि गंगा नदी में अपशिष्ट पदार्थ एवं गंगाजल ना गिरे। 

उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा तट पर बसने वाले चिन्हित 75 गांव में सोकपिट का निर्माण किया गया है। वर्मी कंपोस्ट भी बनाए गए हैं। वहीं लोगों को जैविक खेती से जोड़ने का कार्य किया जाएगा, जिसमें अर्थ गंगा अहम भूमिका निभाएगी। अर्थ गंगा के माध्यम से किसानों की आमदनी तो बढ़ेगी ही गंगा के तटीय इलाकों में उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कई व्यवस्थाएं भी की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद का उपयोग ना करने हेतु लोगों को जागरूक किया जाएगा एवं आने वाले समय में निश्चित ही लोग रासायनिक खादों के दुष्प्रभाव को समझ सकेंगे।

कार्यक्रम के दौरान 06 सहकारी समितियों का पंजीकरण कर उन्हें अतिथि गणों के कर कमलों से प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक सहकार भारती के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य को मोमेंटो भी प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावे नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, प्रदेश महामंत्री सहकार भारती धनंजय कुमार सिंह, जिला संयोजक, नमामि गंगे मनोज कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी राम प्रसाद, डॉ. रणजीत कुमार सिंह, जिला संयोजक गंगा सहकार ग्राम भारती, गंगा विचार मंच से धर्मेंद्र कुमार, एनएसएस और एनसीसी के सदस्य, स्काउट गाइड के छात्र, नेहरू युवा केंद्र के ग्रामीण एवं दूर-दराज के इलाकों से आए किसान, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि गण एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक पहुंचे साहिबगंज,सहकार भारती एवं स्वच्छ गंगा मिशन के बीच हुआ एओयू,कहा: साहिबगंज वासी भाग्यशाली हैं यहां से गुजरती है गंगा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel