आसमान में नजर आया अदभुत नजारा,कुदरत का करिश्मा,सूर्य ने पहना सतरंगी अंगूठी


दोही : उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शुक्रवार दोपहर आसमान में कुदरत ने अपना करिश्मा दिखाया। 
आसमान में नजर आया अदभुत नजारा,कुदरत का करिश्मा,सूर्य ने पहना सतरंगी अंगूठी

दोपहर 12 बजे के आसपास यह अद्भुत नजारा देखने को मिला।सूर्य के घेरे के एक तरफ गुलाबी और दूसरी तरफ नीले रंग की आकृति दिखाई दे रही थी। सूरज के चारों तरफ बनी रिंग कौतूहल का विषय बना रहा। सतरंगी रिंग पहने सूर्य को देखने लोग घरों से निकल कर सड़कों पर आ ग‌ए। लोग इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे। सीधे सूर्य की किरणों के पड़ने की वजह से लोगों ने इसे देखने के लिए काले चश्मे का सहारा लिया।

लोगों के बीच बना कौतूहल

क्या कहता है विज्ञान

विज्ञान के अनुसार जब वातावरण में धूल के अतिसूक्ष्म कणों की मात्रा अधिक हो जाती है तो सूरज की किरणों के टकराने पर धूल कण के संपर्क में आने वाली नमी किरणों को बिखरा कर एक इंद्रधनुष का घेरा बनाती है। इसे 'हालो' कहते हैं। अमूमन यह घेरा जमीन से 8 से 10 किलोमीटर ऊपर बनता है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "आसमान में नजर आया अदभुत नजारा,कुदरत का करिश्मा,सूर्य ने पहना सतरंगी अंगूठी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel