जवाहर नवोदय विद्यालय साहिबगंज में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा का हुआ आयोजन उपायुक्त रामनिवास यादव ने संध्या महाविद्यालय का निरीक्षण कर लिया विधि व्यवस्था का जायज़ा
साहिबगंज : जवाहर नवोदय विद्यालय साहिबगंज में नामांकन हेतु शनिवार को जिले के 09 परीक्षा केंद्रों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया।
उपायुक्त रामनिवास यादव ने विधि व्यवस्था का जायजा लेने के उद्देश्य से संध्या महाविद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। संध्या कॉलेज में चल रहे परीक्षा का निरीक्षण करते हुए श्री यादव ने उपस्थित एवं अनुपस्थित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति जानी, जिसमें बताया गया कि इस केंद्र में कुल 443 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 348 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 95 अनुपस्थित थे।
ज्ञात हो कि जिले में कुल 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें कुल 3659 विद्यार्थियों ने निबंधन कराया था।
साहिबगंज सदर प्रखण्ड में संध्या महाविद्यालय साहिबगंज, नगरपालिका कन्या मध्य विद्यालय, ईस्टर्न रेलवे हाई स्कूल एवम बरहेट प्रखंड में +2 एस.एस.डी. हाई स्कूल बरहेट, राजमहल प्रखण्ड में उत्क्रमित +2 हाई स्कूल मंगलहाट, प्रोजेक्ट कन्या हाई स्कूल, +2 जे. के. हाई स्कूल, राजमहल। इसी तरह पतना प्रखण्ड में संत थोमस बालिका हाई स्कूल जबकि बरहरवा प्रखण्ड में +2 बरहरवा हाई स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सभी केंद्रों पर परीक्षा का संचालन पूर्वाहन 11:30 बजे से अपराहन 1:30 तक किया गया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के अलावे संध्या कॉलेज के प्रधानाध्यापक एस.एम. पाठक, एडीपीओ आशीष कुमार, एपीआरओ महताब आलम, एसएमपीओ रोशन रंजन एवं अन्य उपस्थित थे।
0 Response to " जवाहर नवोदय विद्यालय साहिबगंज में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा का हुआ आयोजन उपायुक्त रामनिवास यादव ने संध्या महाविद्यालय का निरीक्षण कर लिया विधि व्यवस्था का जायज़ा "
Post a Comment