ने. य. कें. साहेबगंज ने लिया जल संरक्षण का संकल्प


Sahibganj news:- साहेबगंज प्रखंड के अंतर्गत आदर्श कन्या उच्च विद्यालय पोखरिया में नेहरू युवा केंद्र संगठन साहेबगंज के बैनर तले  नेशनल वाटर मिशन के तहत "कैच द रैन" थीम पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

ने. य. कें. साहेबगंज ने लिया जल संरक्षण का संकल्प

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सुमना राय ,श्री मनोहर शर्मा और श्रीमती रेणु कुमारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में छात्राओं  ने भाग लिया। प्रभारी प्रधाना अध्यापिका श्रीमती सुमना राय ने सभी बच्चो को संबोधित करते हुए नेहरू केंद्र के सदस्यों का परिचय कराया और कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की अनुमति प्रदान किया। मंच का संचालन चंदन कुमार के द्वारा किया गया उन्होंने पहले मुख्य वक्ता के रूप में श्री मनोहर शर्मा को आमंत्रित किया उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया की राष्‍ट्रीय जल मिशन इस प्रकार आयोजित किया जाएगा ताकि 

जल संरक्षण, जल के अपव्यय को कम करने, और राज्‍यों तथा राज्‍यों के बीच जल का अधिक समीकृत वितरण सुनिश्चित करने हेतु समेकित जल संसाधन प्रबंधन सुनिश्‍चित किया जा सके। यह मिशन राष्‍ट्रीय जल नीति के प्रावधानों का ध्‍यान रखेगा और विभिन्‍न पात्रता और मू ल्‍य के साथ नियामक तंत्रों के माध्‍यम से 20 प्रतिशत तक जल उपयोग कुशलता को बढ़ाकर जल के अनुकूलतम प्रयोग हेतु एक ढांचा तैयार करेगा। 

यह भी अपेक्षा की जाती है कि यह अपशिष्‍ट जल के पुनरूपयोग  /पुनर्चक्रण के माध्‍यम से शहरी क्षेत्रों की जल की आवश्‍यकताओं का उपयुक्‍त भाग सुनिश्‍चित करेगा और यह भी सुनिश्‍चित करेगा कि जल के उपयुक्‍त वैकल्पिक स्रोतों सहित तटीय शहरों की अपेक्षाओं को उन निम्‍न ताप विलवणीकरण प्रौद्योगिकियों जिन से समुद्र के जल का उपयोग हो सके जैसी नई और उपयुक्‍त प्रौद्योगिकियों को अपनाकर पूरा किया जा सके  दूसरे वक्ता के रूप में  ने बारी-बारी से जल संरक्षण पर अपना विचार प्रस्तुत किए हैं। 

दूसरे वक्ता के रूप में श्रीमती रेणु कुमारी के द्वारा बताया गया कि जल संसाधनों पर जलवायु परिवर्तन का प्रभाव।

1, हिमालय में ग्लेशियरों में गिरावट।
2, वर्षा की कमी के कारण देश के कई हिस्सों में सूखे की स्थिति है।
3,बारिश की तीव्रता बढ़ने से बाढ़ में बढ़ोतरी
4,भूजल की गुणवत्ता एवं मात्रा पर प्रभाव
5,समुद्र के बढ़ते स्तर के कारण तटीय जलभरों में खारेपन में वृद्धि। कार्यक्रम में कौशर अंसारी ने बताया की 1951 में, प्रति व्यक्ति जल उपलब्धता प्रति वर्ष 5,000 घन मीटर से कुछ अधिक थी। 2011 में यह 1,545 घन मीटर था. 

वर्तमान समय में भारत में 180 मिलियन घर हैं। लगभग 33 मिलियन लोगों के पास पाइप से पानी की सुविधा है, लेकिन 145 मिलियन से अधिक लोगों के पास यह पहुंच नहीं है। पीएम द्वारा घोषित मिशन का लक्ष्य 2024 तक इन सभी घरों में पानी उपलब्ध कराना है। मौके पर बबली,आरती, दिव्या,संध्या,कोमल,पार्वती,गौरी,निशा,गायत्री, उषा,रानी,अंशिका,अंतरा,स्मृति, तन्नू,आस्था,सोनम,प्रीति,स्वेता, आदि के साथ सैंकड़ो छात्राओं उपस्थित रहे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " ने. य. कें. साहेबगंज ने लिया जल संरक्षण का संकल्प"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel