नेहरु युवा केंद्र साहेबगंज के द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन


Sahibganj news: नेहरु युवा केंद्र साहेबगंज के जिला अधिकारी श्री सुभमचंद्रन के निर्देशानुसार ,

नेहरु युवा केंद्र साहेबगंज के द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन


नेहरू युवा केन्द्र सदर प्रखंड के राष्ट्रीय स्वयंसेवक कौशर अंसारी और चंदन कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री सारथी योजना के द्वारा चल रहे प्रशिक्षण संस्थान में विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया। इस दिवस के अवसर पर संस्थान के निर्देशक श्री अमित कुमार के द्वारा बताया गया कि संयुक्त राष्ट्र ने साल 2023  के को विश्व कौशल दिवस की थीम लिए ‘परिवर्तनकारी भविष्य के लिए शिक्षकों, प्रशिक्षकों और युवाओं को कुशल बनाना’ रखी है. 

यह थीम युवाओं को श्रम बाजार की ओर ले जाने के लिए शिक्षकों, प्रशिक्षकों और अन्य शिक्षाविदों को युवाओं में कुशलताएं विकसित करने क अहम भूमिका को रेखांकित करती है.इनमें भी युवाओं का योगदान और प्रभाव सबसे ज्यादा होता है उपस्थित चंदन कुमार ने बताया कि इसके साथ ही इस साल युवाओं उनके समुदायों और समाज में ज्यादा सक्रिय तौर पर प्रतिभागी बनाने पर जोर दिया जाएगा. 

वर्तमान समय युवाओं के लिए कौशल विकास के लिहाज से बहुत ही चुनौतीपूर्ण समय है क्योंकि तकनीक विकास और श्रम बाजार के बदलते स्वरूप एक सक्षम और अनुकूलन क्षमताओं की मांग करते हैं. ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि युवाओं को इन बदालवों से निपटने में सक्षम बनाया जाए.
मौके पर उपस्थित मो कौशर अंसारी ने बताया कि तकनीकी एव व्यवसायिक शिक्षण एवं प्रशिक्षण (टीवीईटी) एक ऐसा तरीका है जिससे इस तरह की आज दुनिया की बदलती मांगों को पूरा करने में युवाओं को सक्षम बनाया जा सके. इससे दुनिया के कार्यों में आने वाली बाधाओं को कम करने, हासिल की गई क्षमताओं के औचित्य, पहचान और प्रमाणिकता को सुनिश्चित करने, हरित क्षमताएं आदि को प्रोत्साहित करने और पूरी तरह से शिक्षित ना हो सके युवाओं में कौशल विकास के अवसर प्रदान करने की कोशिश की जाती है. 

कार्यक्रम में गायत्री, किरण,रोशनी, सीमा,पिंकी,शिला,प्रमिला, संजना, नमिता, डोली, रूपा, सरिता, संजू, अंशु, रीता, अनीता, नसीमा, सोनाली,हमीदा के साथ सैकड़ो छात्राओं उपस्थित रहे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

Related News

0 Response to "नेहरु युवा केंद्र साहेबगंज के द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन "

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel